हनुमान गढ़ी चौराहे पर किया जाम, जेई के आश्वासन पर माने लोग
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कासगंज। जिले के गंजडुंडवारा कस्बे में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट ने लोगों का धैर्य तोड़ दिया। शुक्रवार रात सुदामापुरी मोहल्ले में केबिल में आग लगने के बाद विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इस कारण मोहल्ले में अंधेरा छा गया और लोग रातभर गर्मी व उमस से बेहाल रहे। जब शनिवार सुबह तक भी बिजली बहाल नहीं हुई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ नागरिकों ने हनुमान गढ़ी चौराहे पर पहुंचकर सड़क जाम कर दी।
कड़ी धूप और चुभती उमस के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग उठाई।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि केबिल में आग लगने की जानकारी विभाग को रात में ही दे दी गई थी, लेकिन मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा। विभाग की ओर से बार-बार आश्वासन मिलते रहे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
दो घंटे में आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर पहुंचे अवर अभियंता (जेई) पवन कसौधन ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले दो घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने बताया कि जल्द ही सुदामापुरी मोहल्ले की बिजली व्यवस्था को चार अलग-अलग हिस्सों में बांटने की योजना है, ताकि भविष्य में एक हिस्से में खराबी आने पर पूरा मोहल्ला प्रभावित न हो।
कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे ट्रंप, वजह बताकर धमकी भी दी
'कप्स कैफे' पर गोलीबारी मामला: कपिल शर्मा की टीम बोली- 'हम हार नहीं मानेंगे'
अमरनाथ यात्रा : आठ दिनों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
Daily Horoscope