उदयपुर/जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर के समीप चीरवा घाटा क्षेत्र में नगर वन उद्यान ‘फूलों की घाटी’ का लोकार्पण किया। यह नया पर्यटन स्थल उदयपुर शहर से 9 किमी दूर वन क्षेत्र अम्बेरी में 80 हैक्टेयर भू-भाग पर पूर्व में चीरवा घाटे से गुजरती 3400 मीटर लंबाई पर विकसित किया गया है। कटारिया ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस नए स्थल विकास से पर्यटकों को नया प्राकृतिक माहौल की सौगात मिलने जा रही है। वहीं क्षेत्रीय नागरिकों के लिए रोजगार के नए अवसर भी मुहैया होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्थल उदयपुर की पहचान है। उनका संरक्षण-संवर्धन एवं सौन्दर्यीकरण हमारी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने वन विभाग से कहा कि वे ऎसे स्थलों के विकास के लिए नवाचारों को लागू करने की कार्य योजना बनाएं। उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को हरसंभव पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऎसे प्राकृतिक स्थलों से आमजन को जोड़ने के लिए प्रवेश शुल्क व्यावहारिक हो, साथ ही साधारण तबके के लिए स्थल पर माह में एक दिन निशुल्क प्रवेश तय किया जाए। कटारिया ने वन विभाग को होर्स सफारी, चट्टानों पर आकृतियां उकेरने, प्रकृति अध्ययन केन्द्र, विविध प्रजातियों के पुष्प लगाने एवं उनका संरक्षण जैसी गतिविधियों से स्थल को आम जन की रुचि का केन्द्र बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि फूलों की घाटी स्थल पर मार्बल एसोसिएशन की ओर से 25 फीट ऊंची शिव प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। उन्होंने इसके लिए अध्यक्ष विजय गोधा का आभार जताया।
उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने उदयपुर सौंदर्यीकरण के विकास में फूलों की घाटी को महत्वपूर्ण सोपान बताते हुए क्षेत्र के विकास में सांसद कोष से यथा संभव राशि उपलब्ध कराने की बात कही।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व मावली विधायक दलीचंद डांगी ने भी अपने विधायक कोटे से नवीन पर्यटन स्थलों के विकास एवं रोड कनेक्टिविटी के लिए योगदान का भरोसा दिलाया। समारोह को उदयपुर जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल एवं प्रधान (बड़गांव) खूबीलाल पालीवाल ने भी सम्बोधित किया।
शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष, आंसू गैस और केमिकल स्प्रे का किया गया इस्तेमाल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा: डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराई, 6 की मौत, 14 घायल
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope