• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गृहमंत्री ने किया नए पर्यटन स्थल ‘फूलों की घाटी’ का लोकार्पण

उदयपुर/जयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने शुक्रवार को उदयपुर के समीप चीरवा घाटा क्षेत्र में नगर वन उद्यान ‘फूलों की घाटी’ का लोकार्पण किया। यह नया पर्यटन स्थल उदयपुर शहर से 9 किमी दूर वन क्षेत्र अम्बेरी में 80 हैक्टेयर भू-भाग पर पूर्व में चीरवा घाटे से गुजरती 3400 मीटर लंबाई पर विकसित किया गया है। कटारिया ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस नए स्थल विकास से पर्यटकों को नया प्राकृतिक माहौल की सौगात मिलने जा रही है। वहीं क्षेत्रीय नागरिकों के लिए रोजगार के नए अवसर भी मुहैया होंगे।


उन्होंने कहा कि प्राकृतिक स्थल उदयपुर की पहचान है। उनका संरक्षण-संवर्धन एवं सौन्दर्यीकरण हमारी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने वन विभाग से कहा कि वे ऎसे स्थलों के विकास के लिए नवाचारों को लागू करने की कार्य योजना बनाएं। उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को हरसंभव पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऎसे प्राकृतिक स्थलों से आमजन को जोड़ने के लिए प्रवेश शुल्क व्यावहारिक हो, साथ ही साधारण तबके के लिए स्थल पर माह में एक दिन निशुल्क प्रवेश तय किया जाए। कटारिया ने वन विभाग को होर्स सफारी, चट्टानों पर आकृतियां उकेरने, प्रकृति अध्ययन केन्द्र, विविध प्रजातियों के पुष्प लगाने एवं उनका संरक्षण जैसी गतिविधियों से स्थल को आम जन की रुचि का केन्द्र बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि फूलों की घाटी स्थल पर मार्बल एसोसिएशन की ओर से 25 फीट ऊंची शिव प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। उन्होंने इसके लिए अध्यक्ष विजय गोधा का आभार जताया।
उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने उदयपुर सौंदर्यीकरण के विकास में फूलों की घाटी को महत्वपूर्ण सोपान बताते हुए क्षेत्र के विकास में सांसद कोष से यथा संभव राशि उपलब्ध कराने की बात कही।
उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा व मावली विधायक दलीचंद डांगी ने भी अपने विधायक कोटे से नवीन पर्यटन स्थलों के विकास एवं रोड कनेक्टिविटी के लिए योगदान का भरोसा दिलाया। समारोह को उदयपुर जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल एवं प्रधान (बड़गांव) खूबीलाल पालीवाल ने भी सम्बोधित किया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-udaipur news : Home Minister Gulab Chand Kataria inaugurated new tourist destination Valley of Flowers in udaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: udaipur news, home minister gulab chand kataria, tourist destination valley of flowers in udaipur, flowers valley in udaipur, udaipur mp arjunlal meena, udaipur rural mla phool singh meena, mavli mla dalichand dangi, udaipur district chief shantilal meghwal, udaipur hindi news, udaipur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan government, उदयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान सरकार, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक दलीचंद डांगी, उदयपुर जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, फूलों की घाटी उदयपुर\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, udaipur news, udaipur news in hindi, real time udaipur city news, real time news, udaipur news khas khabar, udaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved