जयपुर । नए व अलग विचार को स्टार्टप का रूप देने में बेशक समय नहीं लगता, लेकिन तरक़्क़ी को क़ायम रखकर एक मुक़ाम तक पहुँचाने में धैर्य की ज़रूरत होती है। बीऐनआइ जयपुर टाइटन के मेम्बर ने एक होटल में स्पीड नेटवरकिंग मोटिवेशनल, कोलाब्रेशन एंड डेवलपमेंट सेमिनार के दूसरे अध्याय जिसका नाम था बियोंड बिज़्नेस 2.0 कार्यक्रम मे भाग लिया। बीएनआई टाइटन के प्रेसिडेंट सौरभ सिंघवी ने बताया कि महेंद्र सोनी आईएएस, ट्रांसपोर्ट एंड रोड सेफ्टी कमिश्नर, गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान सेमिनार के चीफ गेस्ट रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में 150 से ज़्यादा बिज़्नेसमैन, उध्योगपति, आर्किटेक्ट, डाक्टर्ज़ एवं भिन्न श्रेणी के ऑंट्रेप्रेनुर सेमिनार में आपस में नेटवर्किंग करके बिज़्नेस मोटिवेशन, कलाब्रेशन एंड डेवलपमेंट पे फ़ोकस करा। कार्यक्रम का संचालन बीएनआई टाइटन के संस्थापक अध्यक्ष, हरप्रीत सिंह बग्गा; पूर्व अध्यक्ष, रमेश जेठानी; वाइस प्रेसिडेंट, रमाकान्त जांगिड एवं सेक्रेटेरी, गौरव अग्रवाल; प्रेसिडेंट, सौरभ सिंघवी ने किया। यह एक ऐसा मौक़ा था जहाँ मेम्बर को अनुराग माथुर, मोहित डागा एवं श्वेता खुराना जैसे लीडर्ज़ ने कॅरोना काल के बाद किस प्रकार बिज़्नेस को बढ़ाएँं और सोशल मीडिया की नई तकनीकों से अवगत कराया।
आज ई-कॉमर्स रिटेल मार्केट का स्थान ले रहा है तथा इस दौर में तकनीक की इतनी बढ़ गई है कि हर व्यक्ति कॉमर्स की ओर बढ़ रहा है ऐसे में रिटेल मार्केट में भी नई तकनीकों का इस्तेमाल जरूरी हो गया है।
चरमपंथी तत्वों को जगह देना कनाडा के लिए सही नहीं: एस. जयशंकर
ठाणे के शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शरीर के टुकड़े किए, कीमा करके पकाया
बिहार में पुल के पिलर व दीवार के बीच फंसे बच्चे को बाहर निकाला गया
Daily Horoscope