|
धौलपुर। धौलपुर के बाड़ी रोड स्थित आवासन मंडल में विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित भारतीय आदर्श विद्या मंदिर में आज बौद्धिक कक्ष, स्नानागार और शौचालय के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा के ऑयल इंडिया कॉरपोरेशन के निदेशक बनने पर एक भव्य स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मोतीलाल मीणा ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश भर में विद्या भारती के विद्यालय संस्कारित शिक्षा प्रदान करते हैं, जहाँ के विद्यार्थी अपने कार्य क्षेत्र में राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखते हुए बखूबी कार्य करते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नए निर्माण से छात्रों को बेहतर सुविधा मिलेगी और वे एकाग्रचित्त होकर अध्ययन कर सकेंगे।
मीणा ने धौलपुर जिले के प्रति अपने गहरे लगाव को व्यक्त करते हुए कहा, "मैं भले ही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हूं या ऑयल इंडिया कॉरपोरेशन में निदेशक बन गया हूं, पर धौलपुर जिले से मेरा विशेष लगाव रहा है।" उन्होंने बताया कि उनका जन्म भले ही कोटा में हुआ हो, लेकिन उनकी कर्मस्थली धौलपुर रही है, जहाँ उन्होंने आरएसएस में तहसील प्रचारक और जिला प्रचारक के रूप में, तथा बजरंग दल और विद्यार्थी परिषद के माध्यम से जिले के लोगों का असीम प्यार प्राप्त किया है, जिसे वे मरते दम तक नहीं भूल सकते।
उन्होंने दृढ़ता से कहा, "धौलपुर के विकास के लिए मैं हमेशा सबके साथ खड़ा रहूंगा।" विद्यालय विकास के संदर्भ में उन्होंने विद्या भारती के प्रत्येक स्कूल के लिए तन, मन और धन से सहयोग के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की।
इससे पूर्व, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोतीलाल मीणा का स्कूल परिसर में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती व मां भारती की वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद पंडित योगेश शास्त्री ने भूमि पूजन कराया।
विद्या भारती संस्थान के जिला संरक्षक भगवान दास बंसल, जिलाध्यक्ष नाहर सिंह सिकरवार, जिला उपाध्यक्ष डॉ. रामलखन गोयल, जिला व्यवस्थापक यदुनाथ शर्मा सहित सभी उपस्थित जनों ने मीणा का साफा बांधकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह को विश्वंभर दयाल शर्मा, डॉ. विजय सिंह, डॉ. रामलखन गोयल और जिलाध्यक्ष नाहर सिंह सिकरवार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सूतैल ने किया और आभार यदुनाथ शर्मा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर कायम सिंह परमार, हितेंद्र त्यागी, डॉ. सुभाष जैन, सत्येंद्र पाराशर, सुरेश सिंह, गिर्राज सिंह, वीरेंद्र त्यागी, धीर सिंह जादौन, जगदीश दुबे, गिर्राज शर्मा, डॉ. प्रकाशदीप, दुष्यंत शर्मा, जयंत मोदी, राजीव झा, अनुपम पांडेय, संजय परमार, राघवेंद्र उपाध्याय, विद्यार्थी परिषद के उमेश सहित जिले भर के विद्या भारती स्कूलों के प्राचार्य, आचार्य, छात्र-छात्राओं और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने रचा इतिहास: 58 साल बाद बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, आकाश दीप की कहर बरपाती गेंदबाज़ी और गिल की दोहरी चमक
'एआई के युग में हर सप्ताह टेक्नोलॉजी अपडेट होती है', ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी
हमारा सपना 'भगवा-ए-हिंद' होना चाहिए : धीरेंद्र शास्त्री
Daily Horoscope