• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भूमि पेडनेकर ने यूएनडीपी इंडिया के सतत विकास लक्ष्यों के प्रयासों की सराहना की

Bhumi Pednekar lauds UNDP India Sustainable Development Goals efforts - Bollywood News in Hindi

मुंबई । अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को आगे बढ़ाने में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए यूएनडीपी इंडिया (संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम) के प्रयासों की सराहना की। भूमि ने इस पहल को सभी को एक साथ लेकर चलने और टिकाऊ भविष्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम करार दिया।
भूमि यूएनडीपी इंडिया की एसडीजी की नेशनल एडवोकेट हैं। उन्होंने कहा, "यह एक बड़ा और बदलाव लाने वाला मौका है। आज के युवा जागरूक हैं, जोश से भरे हुए हैं और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए समर्पित हैं। इस साझेदारी के जरिए हम ऐसा मंच बना रहे हैं, जहां युवा अपनी सोच और ऊर्जा से बड़े स्तर पर बदलाव ला सकें।"
यूएनडीपी इंडिया ने कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर एक साझेदारी की है। इसका मकसद जलवायु परिवर्तन, लैंगिक समानता, गरीबी और सबका विकास जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर युवाओं को जागरूक और प्रेरित करना है।
यूएनडीपी इंडिया की प्रतिनिधि, डॉ. एंजेला लुसिगी ने इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए कहा, "यह साझेदारी युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है, ताकि वह बदलाव लाने में सहायक बन सकें। भारत में युवा सिर्फ बदलाव की बात नहीं कर रहे, वह खुद बदलाव की अगुवाई कर रहे हैं। चाहे जलवायु की रक्षा की बात हो या फिर लैंगिक समानता की, युवा हर मोर्चे पर आगे हैं। अब कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क के साथ मिलकर हम इन कोशिशों को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं, ताकि शहरों से लेकर गांवों तक युवा प्रेरित हो सकें।"
यूएनडीपी इंडिया और कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क ने एक डिजिटल डॉक्यूमेंट्री सीरीज तैयार की थी, जिसे भारत की सबसे बड़ी स्टूडेंट कम्युनिटी में से एक 'अंडर 25' नाम की संस्था के साथ मिलकर बनाया गया था। इस डॉक्यूमेंट्री में युवाओं की प्रेरणादायक कहानियां दिखाई गईं कि कैसे वे बदलाव ला रहे हैं। यह सीरीज तीन हिस्सों में थी।
इस वीडियो सीरीज में एक्ट्रेस और यूएनडीपी इंडिया की यूथ चैंपियन, संजना सांघी ने भी अपना समर्थन जताया था। साझेदारी का मकसद ओटीटी प्लेटफॉर्म, फिल्ममेकर, ब्रांड्स और फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के साथ मिलकर ऐसे कैंपेन और इवेंट्स चलाना है, जो लोगों को सतत विकास लक्ष्यों के बारे में जागरूक करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bhumi Pednekar lauds UNDP India Sustainable Development Goals efforts
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhumi pednekar, undp, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved