वॉर्सेस्टर (इंग्लैंड)। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल नजर आने लगा है और उसकी एक बेजोड़ झलक इंग्लैंड के वॉर्सेस्टर में देखने को मिली, जहां महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 और यूथ वनडे क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। उन्होंने सिर्फ 52 गेंदों में शतक पूरा कर अब तक का सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे इंटरनेशनल सिरीज़ के चौथे मुकाबले में 78 गेंदों में 143 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस विस्फोटक पारी में 13 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उनके इस प्रदर्शन ने भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने खड़ा किया 363 रन का पहाड़
वैभव की बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत की अंडर-19 टीम ने 9 विकेट खोकर 363 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 364 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। यह इस सिरीज़ का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है।
भारत सिरीज़ में 2-1 से आगे
यह पांच मैचों की सिरीज़ का चौथा मुकाबला है और भारत फिलहाल 2-1 से सिरीज़ में बढ़त बनाए हुए है। अगर टीम यह मुकाबला जीत लेती है, तो वह सीरीज़ भी अपने नाम कर लेगी।
युवा प्रतिभा की चमक
वैभव सूर्यवंशी की उम्र मात्र 14 साल है और उन्होंने जिस आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ बल्लेबाज़ी की, उसने सभी क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया है। उनकी बल्लेबाज़ी को देखकर सोशल मीडिया पर प्रशंसा की बाढ़ आ गई है, और क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें भविष्य का "स्टार फिनिशर" या "नई पीढ़ी का विराट" कहने लगे हैं।
रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ नाम
52 गेंदों में शतक जड़कर वैभव ने अंडर-19 और यूथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक के सभी तेज़ शतकों को पीछे छोड़ दिया है। यह उपलब्धि न सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है, बल्कि वैश्विक यूथ क्रिकेट में भी एक नया अध्याय जोड़ती है।
वैभव सूर्यवंशी की यह पारी क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी। इतनी कम उम्र में इस तरह का संतुलन, तकनीक और आक्रामकता, भारतीय क्रिकेट को एक नायाब प्रतिभा मिलने का संकेत है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या वह टीम इंडिया की सीनियर जर्सी भी जल्द पहनेंगे।
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
मोनांक पटेल : रेस्टोरेंट चलाने वाला भारतीय मूल का क्रिकेटर, जो बन गया अमेरिकी टीम का कप्तान
लॉर्ड्स टेस्ट: पांचवें दिन के पहले सेशन में भारत ने गंवाए चार विकेट, लंच तक स्कोर- 112/8
Daily Horoscope