• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शाहरुख-अनिल के बाद कंगना ने की ‘तन्वी द ग्रेट’ के ट्रेलर की तारीफ, बोलीं- ‘फिल्म का बेसब्री से इंतजार’

After Shahrukh-Anil, Kangana praised the trailer of Tanvi the Great, said- Eagerly waiting for the film - Bollywood News in Hindi

मुंबई । अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ का ट्रेलर सोमवार को जारी हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर की एक्टर शाहरुख खान-अनिल कपूर ने तारीफ की और इसे शानदार बताया। मंगलवार को एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर ट्रेलर को पोस्ट कर फिल्म देखने की उत्सुकता जताई। उन्होंने लिखा, "अनुपम खेर और 'तन्वी द ग्रेट' की पूरी टीम को बधाई। ट्रेलर बहुत पसंद आया, फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।"
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “मेरे दोस्त अनुपम खेर, हमेशा से चांस लेते आए हैं, चाहे सवाल एक्टिंग-फिल्म मेकिंग हो या फिर लाइफ का, वह चुनौतियों को स्वीकार करते हैं। 'तन्वी- द ग्रेट' का ट्रेलर शानदार है, फिल्म के लिए मेरी ढेरों शुभकामनाएं।"
अनिल कपूर ने 'तन्वी- द ग्रेट' का ट्रेलर शेयर किया और लिखा, "कुछ कहानियां पर्दे से हटने के बाद भी हमसे जुड़ी रहती हैं, 'तन्वी- द ग्रेट' उनमें से एक बनने वाली है, अभी जाकर ट्रेलर देखो, यह दिल को छूने वाली कहानी है, जो अंदर से प्रेरित करती है। 'तन्वी- द ग्रेट' का ट्रेलर के साथ मेरी शुभकामनाएं।”
30 जून को 'तन्वी द ग्रेट' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर में ‘तन्वी’ नाम की एक ऐसी लड़की की कहानी की झलक दिखाई गई, जो अपने मजबूत और दृढ़ निश्चय के कारण खास मुकाम पाती है।
'तन्वी द ग्रेट' का संगीत ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने तैयार किया है और अनुपम खेर स्टूडियोज और एनएफडीसी के साथ मिलकर बनाई गई है। इसके ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी अनिल थडानी की एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट संभाल रहे हैं।
फिल्म में अनुपम खेर, इयान ग्लेन, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, पल्लवी जोशी, करण टैकर जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में हैं। 'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After Shahrukh-Anil, Kangana praised the trailer of Tanvi the Great, said- Eagerly waiting for the film
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tanvi the great, kangana ranaut, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved