मुंबई । मशहूर एक्ट्रेस शबाना आजमी ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ 'हम पांच' के सेट का एक खूबसूरत किस्सा साझा किया। यह उनकी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है, जो 1980 में रिलीज हुई फिल्म 'हम पांच' के सेट पर खींची गई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शबाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह मेरे भाई बाबा आजमी के साथ 'हम पांच' के सेट पर ली गई मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक है। फिल्म का निर्देशन बापू ने किया था और निर्माण बोनी कपूर ने। बाबा ने ऑपरेटिव कैमरामैन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि मैं मुख्य महिला किरदार निभा रही थी। उस दिन मां शौकत कैफी सेट पर आई थीं और लगातार प्रार्थना कर रही थीं कि हम दोनों से कोई गलती न हो, जिससे रीटेक करना पड़े।"
'हम पांच' एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसमें शबाना आजमी के साथ संजीव कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर और अमरीश पुरी जैसे सितारों ने एक्टिंग की थी। बोनी कपूर की बतौर निर्माता यह पहली फिल्म थी, जिसमें अनिल कपूर ने भी एक छोटी-सी भूमिका निभाई थी। बापू के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दर्शकों का ध्यान अपनी मजबूत कहानी और शानदार अभिनय से खींचा था।
शबाना आजमी ने 'अंकुर', 'अर्थ', 'मासूम', 'फायर' और 'गॉडमदर' जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता शबाना ने समानांतर सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' तो वहीं सीरीज 'डब्बा कार्टल' है, जहां उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई।
उनकी अपकमिंग फिल्मों में राजकुमार संतोषी की 'लाहौर 1947' है। अपकमिंग फिल्म में एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
--आईएएनएस
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर... हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
'आपकी कहानी हमें आज भी प्रेरणा देती है', कैप्टन विक्रम बत्रा को याद कर भावुक हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा
टाइगर श्रॉफ ने 'बेपनाह' के जादू की दिखाई झलक - पॉप स्टार वाइब्स बेमिसाल
Daily Horoscope