1 of 1
दौसा में मानसून की स्थिति : बारिश और जलाशयों की जानकारी
khaskhabar.com: शुक्रवार, 09 अगस्त 2024 3:34 PM
दौसा। इस मानसून सीजन में दौसा जिले में कुल 91% बारिश हो चुकी है, और अब तक जिले में 647 मिमी की औसत बारिश मानी गई है, जिसमें 591.23 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
दौसा जिले में अब तक सर्वाधिक 1064 मिमी बारिश महुआ में दर्ज की गई है। दौसा में 726, बसवा में 605, लालसोट में 623, राहुवास में 350, बसवा में 536, सैंथल सागर पर 462, सिकराय में 475, बहरावंडा में 313, बैजूपाडा में 643, बांदीकुई में 547, भांडारेज में 752, कुंडल में 408, लवण में 425, मंडावर में 605, नांगल राजावतान में 558, निर्झरणा में 514, राहुवास में 490, रामगढ़ पचवारा में 619, सैंथल में 472 मिमी बारिश हुई है।
मोरेल बांध में 24 फुट पानी हो गया है। माधोसागर में 7, झिलमिली में 9, गेटोलाव में 5.4, सिनोली में 6.2, जगरामपुरा में 5.6, कोट में 6.4, सिंथोली में 7.3 और डिवांचली में 1.4 फुट पानी हो गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे