• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दौसा में पर्यावरण संरक्षण की मिसाल : योग गार्डन में हुआ वृक्षारोपण अभियान

An example of environmental protection in Dausa: Tree plantation campaign held in Yoga Garden - Dausa News in Hindi

परमार्थ योग सेवा संस्थान और पतंजलि समिति की पहल, आमजन में जागरूकता का संचार

दौसा। पर्यावरण संरक्षण और योग जागरूकता के संदेश के साथ परमार्थ योग सेवा संस्थान एवं पतंजलि समिति के तत्वावधान में रविवार को दौसा के इंदिरा कॉलोनी स्थित योग गार्डन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, योग साधक और समाजसेवी शामिल हुए।
जिला प्रवक्ता लोकेश संस्कृत ने इस अवसर पर बताया कि संस्थान का मूल उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ना और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है। उन्होंने कहा कि “योग करना और कराना, दोनों ही समाज को निरोग और सुखी बनाने की दिशा में बड़े कदम हैं। वृक्ष लगाकर हम न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ व सुरक्षित पर्यावरण भी तैयार करते हैं।”
योग गुरु सुरेश शर्मा ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि “ये न केवल प्राणवायु देते हैं, बल्कि छाया और शीतलता भी प्रदान कर पृथ्वी के बढ़ते तापमान को संतुलित करते हैं। पर्यावरण संतुलन में इनकी भूमिका अमूल्य है।”
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अशोक शर्मा ने कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि “पेड़ धरती पर सबसे बड़ा वरदान हैं। हम जो वायु लेते हैं, वह इन्हीं वृक्षों की देन है। हमें इस दिशा में निरंतर कार्य करते रहना चाहिए और हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए।”
कार्यक्रम में आंवला, नीम, बेलपत्र, अशोक और सदाबहार जैसे औषधीय व छायादार वृक्ष लगाए गए। वृक्षारोपण करने वालों में परमार्थ योग सेवा संस्थान के संरक्षक विनोद विजय, सत्यनारायण ट्रांसपोर्ट, सीताराम शर्मा, पुष्पा डंगायच, प्रहलाद गुर्जर, कालूराम मीणा, प्रधान सुल्तान बैरवा, महिला पतंजलि समिति की तहसील प्रभारी वंदना खंडेलवाल, युवती प्रभारी कीर्ति शर्मा, योग शिक्षक शुभम मिश्रा सहित संतोष, रामचंद्र, सत्यनारायण, राम सिंह, भागीरथ, फतेह सिंह, शंकर लाल, विरधी चंद, जितेंद्र, निरंजन, अशोक, दिनेश, सुनीता, संजू, सपना, संतोष, ममता, मंजू, सुशीला, नमःश्री, मानवी, जिज्ञासा, प्रकृति व प्रकुंज आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सहभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे नियमित योग करेंगे, पेड़ों की देखरेख करेंगे और अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़ेंगे। आयोजकों ने आशा जताई कि यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-An example of environmental protection in Dausa: Tree plantation campaign held in Yoga Garden
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: an example, environmental, protection, dausa, tree plantation, campaign, yoga garden, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved