|
महवा थाना पुलिस की कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं लूट और मारपीट के कई मामले
दौसा। जिले के महवा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण और फिरौती के मामले में सक्रिय एक गिरोह के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पीड़ित की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस अब आरोपी से दो दिन के रिमांड पर पूछताछ कर अन्य घटनाओं की कड़ियाँ जोड़ने में जुटी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 मई को पिन्टू सिंह राजपूत पुत्र प्रहलाद राजपूत, निवासी हिंगोटा थाना बैजूपाड़ा का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई थी। बदमाशों ने पिन्टू की मोटरसाइकिल और रुपये भी छीन लिए थे, साथ ही उससे फिरौती की मांग की गई थी।
पुलिस ने इस गंभीर मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की। अनुसंधान के दौरान गिरोह के मुख्य आरोपी विनोद कुमार मीना पुत्र मेघराम मीना, निवासी बल्लूपुरा सांथा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से पीड़ित की छीनी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थानाधिकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अपहरण, लूट और मारपीट के कुल चार मामले दर्ज हैं। वर्तमान में आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे पूछताछ कर अन्य अपराधों की जानकारी जुटाई जा सके और पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सके।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार मीना के साथ उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, राजेश कुमार और भागीरथ शामिल थे, जिनकी सतर्कता और त्वरित प्रयासों से यह सफलता हाथ लगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत की भावना है, वहीं थाना महवा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जिले में अपराध और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
भारत विकास परिषद सिर्फ संस्था नहीं, बल्कि एक विचार है : अमित शाह
लॉर्ड्स टेस्ट : इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच, सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
पीएम मोदी ने प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बी सरोजा देवी के निधन पर जताया शोक
Daily Horoscope