|
-47 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा बरामद
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चित्तौड़गढ़। बेगूं थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार की डिग्गी से 47 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर बेगूं निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी भगवान लाल (पु.नि.) मय जाप्ता के साथ अवैध मादक पदार्थ की धर पकड हेतू श्रीनगर तिराहा पर पहुॅच कर नाकाबंदीशुरू की। नाकाबंदी के दौरान पालनपुर चौराहा की तरफ से स्विफ्ट कार आई, जो पुलिस को नाकाबंदी करते देख कर वापिस रिवर्स मे जाने लगा। जिसको घेरा देकर रोका ओर कार एंव कार चालक के पास संदिग्ध वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने से शंका निवारण के लिये कार की नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी मे चार प्लास्टिक के कट्टे रखे हुवे थे। जिनमे पीसा एंव अधकुचला हुआ 47 किलो 900 ग्राम अफीम डोडाचुरा भरा मिला। अवैध अफीम डोडाचुरा का जब्त कर कार चालक धनोरा थाना बेगू निवासी संदीप पुत्र शिव लाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय मे पेश किया जाकर चार दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। अग्रिम अनुसंधान जारी है।
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope