बाड़मेर। थाना जसोल पुलिस ने स्कूलों और गैस गोदाम में हुई चोरियों की वारदातों का खुलासा कर चोर गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को निरुद्ध किया है। सरगना इमरान पुत्र रज्जाक खां (23) और खेताराम भील पुत्र मुकना राम (26) निवासी रेबारियों का गोलिया आसोतरा थाना जसोल को गिरफ्तार किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियां की दस्तयाबी के लिये एएसपी सुभाष चन्द खोजा व सीओ नीरज शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ डिम्पल कुवंर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा चोरी करने वाली गैंग के 2 मुलजिमों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध कर चोरी की 4 वारदातों का खुलासा कर चोरी किया गया सामान बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने पर खेतेश्वर धाम आसोतरा स्थित सरकारी स्कूल से गैस टंकी, कम्प्यूटर सीपीयू, वजन तोलने की मशीन, स्पोर्टस व स्टेनरी सामान, गोगराड़ नाडी आसोतरा स्थित सरकारी स्कूल से 04 सीसीटीवी कैमरे, म्यूजिक सिस्टम, स्टेबलाइजर, छत पंखा, यूपीसी सिस्टम की चोरी करना एंव आसोतरा एचपी गैस एजेन्सी से 06 गैस टंकी, गैस टंकी तोलने का बड़ा कांटा, इनवेटर, बैटरी तथा बालोतरा- समदड़ी रोड़ पर एक दुकान में बने टांके से पानी की मोटर चोरी करने की वारदाते करना स्वीकार किया है।
आरोपियों के कब्जे से खेतेश्वर धाम स्कूल से चोरी किये गये सामान गैस टंकी, कम्प्यूटर का सीपीयू, वजन तोलने की मान, स्पोर्टस का सामान व स्टेशनरी का सामान बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई हैं। इमरान इस गैंग का मुख्य सरगना है, इसके पास एक अर्टिका गाड़ी है। इमरान अपनी गाड़ी से रात्रि के समय अलग अलग लोगो को साथ में ले जाकर आस पास के गांवो में स्कुलों से चोरी की वारदातों को अंजाम देता है।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope