• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयहिंद सभा में गरजे कांग्रेस नेता : गहलोत, सुरजेवाला और पायलट ने बीजेपी-RSS पर तिरंगे और सीजफायर को लेकर बोला हमला

Congress leaders roared in Jai Hind Sabha : Gehlot, Surjewala and Pilot attacked BJP-RSS over tricolor and ceasefire - Barmer News in Hindi

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में कांग्रेस की 'जयहिंद सभा' सेना के सम्मान के नाम पर आयोजित हुई, लेकिन मंच पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस को निशाने पर लिया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सांसद रणदीप सुरजेवाला और सचिन पायलट ने तिरंगे के सम्मान से लेकर भारत-पाक युद्ध विराम तक कई गंभीर सवाल उठाए। गहलोत का आरोप- "इनका बस चले तो तिरंगा खत्म कर दें"
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीखे शब्दों में आरएसएस और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा—"तिरंगा आपने कब अपनाया? आप तो तिरंगे के खिलाफ थे। नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में 80 साल तक तिरंगा नहीं फहराया गया। इन्हें तिरंगे की शान और उसका गौरव समझ नहीं आता।"
गहलोत ने आरोप लगाया कि "जयपुर की रैली में बीजेपी के नेताओं ने तिरंगे का अपमान किया—कोई उससे मुंह पोंछ रहा था, कोई उसे पैरों तले रौंद रहा था। इनका बस चले तो आरएसएस का भगवा झंडा राष्ट्रीय ध्वज बना दें।"
सीजफायर पर अमेरिका की भूमिका पर उठे सवाल
गहलोत ने भारत-पाक सीजफायर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा—"जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, तभी युद्धविराम हो गया। आखिर अमेरिका कौन होता है पंचायती करने वाला? सीजफायर को लेकर खतरनाक खेल हुआ है। ट्रंप पर भरोसा नहीं किया जा सकता।"
रणदीप सुरजेवाला का निशाना— “मोदी जी की चुप्पी दाल में काला बताती है”
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा—"जब हमारी सेना दुश्मन पर भारी पड़ रही थी, तो अचानक युद्ध विराम की क्या जरूरत थी? अमेरिका ने आठ बार कहा कि हमने युद्ध रोकवाया—क्या अब हमारे फैसले वाशिंगटन से होंगे?"
उन्होंने कहा—"अमेरिका ने कहा कि अगर भारत युद्ध करेगा तो धंधा बंद कर देंगे। मोदी जी बताएं कि व्यापार जरूरी है या देश की अस्मिता? अगर रगों में सिंदूर दौड़ता है तो व्यापार की शर्त पर समझौता नहीं हो सकता। पीएम की चुप्पी यह बताती है कि दाल में काला है।"
सचिन पायलट का कटाक्ष— "सेना के नाम पर राजनीति करना बंद करें"
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि "सेना पर पूरे देश को गर्व है। जब-जब देश को ललकारा गया है, हमारी फौज ने दुश्मनों के दांत खट्टे किए हैं। ये सभा सैनिकों को सलाम करने के लिए है, न कि झूठे राष्ट्रवाद की राजनीति के लिए।"
उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार से सवाल करते हुए कहा—"हमने नहीं पूछा कि आतंकी कैसे घुसे, लेकिन जब अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति युद्धविराम की घोषणा कर दें, तो यह जानना जरूरी है कि इसकी शर्तें क्या थीं?"
वीरांगनाओं का सम्मान और भाजपा पर हमला
सभा में बाड़मेर की वीरांगनाओं और युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों का शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
इसी मंच से पायलट ने एक और मुद्दा उठाया—"कर्नल सोफिया कुरैशी की तीसरी पीढ़ी सेना में है। फिर भी मध्यप्रदेश के एक मंत्री ने उनके लिए अपमानजनक शब्द कहे, और आज तक न इस्तीफा लिया गया, न माफी मांगी गई। बीजेपी को ऐसे लोगों को बाहर निकालकर देश की वीरांगनाओं से क्षमा याचना करनी चाहिए।"
राजनीतिक संदेश साफ— तिरंगा, सेना और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर
बाड़मेर की इस सभा में कांग्रेस ने साफ संकेत दिया कि 2024 की राजनीति में वह राष्ट्रवाद, तिरंगे और सेना जैसे मुद्दों पर भी मुखर होकर भाजपा को घेरने को तैयार है।
गहलोत, सुरजेवाला और पायलट की संयुक्त मौजूदगी ने यह भी दिखाया कि राजस्थान में कांग्रेस अब संगठित होकर आगामी चुनावों के लिए मोर्चा खोल चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress leaders roared in Jai Hind Sabha : Gehlot, Surjewala and Pilot attacked BJP-RSS over tricolor and ceasefire
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress, leaders, roared, jai hind sabha, gehlot, surjewala, pilot, attacked, bjp-rss, tricolor, ceasefire, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved