जयपुर/अलवर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राष्ट्रीय राजमार्ग-8 को आदर्श राजमार्ग के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए जिला कलेक्टर अलवर एवं जयपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजे ने गुरुवार को जयपुर से नई दिल्ली जाते समय अलवर के नीमराणा में हैवल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के परिसर में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश का बेहतरीन माहौल है और इस दृष्टि से अलवर अति महत्वपूर्ण जिला है। यहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने जिला कलेक्टर अलवर राजन विशाल को निर्देश दिए कि औद्योगिक इकाइयों को आने वाली समस्याओं का जिलास्तर पर ही त्वरित निस्तारण किया जाए। इस पर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि जिला प्रशासन उद्योगों को तुरंत आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा राजेन्द्र खौंत, उपखंड अधिकारी नीमराणा बलवन्त सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
72 साल की उम्र में CPI(M) महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, AIIMS में निमोनिया का चल रहा था इलाज
शेयर बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद, सेंसेक्स 1,439 अंक उछला
केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में शपथपत्र दायर किया, आदिवासी आबादी 44 से घटकर 28 फीसदी हुई
Daily Horoscope