• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बीकानेर रेंज में एरिया डोमिनेशन अभियान : अपराध पर पुलिस की करारी चोट

Area Domination Campaign in Bikaner Range: Police strong blow on crime - Bikaner News in Hindi

गैंगस्टर और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा, रेंजभर में 422 अपराधी गिरफ्तार

बीकानेर। शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए संकल्पित बीकानेर पुलिस रेंज ने रविवार को "एरिया डोमिनेशन" नामक एक व्यापक अभियान चलाकर अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस महानिदेशक, राजस्थान के निर्देश और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के पर्यवेक्षण में चलाए गए इस एक दिवसीय विशेष अभियान ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में सक्रिय और वांछित अपराधियों की जड़ों को हिला दिया।
रणनीति और तैयारी
महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओम प्रकाश ने बताया कि इस अभियान के लिए गहन योजना बनाई गई थी। रेंज के चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपराधियों की विस्तृत सूचियां तैयार करने, उनकी धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमें गठित करने और रेड टीमों एवं रूट्स को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए।
इस अभियान की सफलता के लिए अधिकतम पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई, जिसमें सभी थानों, कार्यालयों, पुलिस लाइन और क्यूआरटी को सक्रिय रूप से नियोजित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं टीमों को ब्रीफ कर उन्हें फील्ड में रवाना किया, जिससे अभियान को एक मजबूत नेतृत्व मिला।
रविवार को चलाए गए इस ऑपरेशन ने उम्मीद से बेहतर परिणाम दिए। रेंज के चारों जिलों में 1360 पुलिस अधिकारियों और जवानों की 293 टीमों ने कुल 1426 स्थानों पर दबिश दी। इस ताबड़तोड़ कार्रवाई में कुल 422 अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा गया।
प्रमुख गिरफ्तारियां:
★ अभियान के दौरान 108 स्थायी वारंटी, उद्घोषित अपराधी और गिरफ्तारी वारंट में वांछित अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेला गया।
★ सार्वजनिक स्थानों पर झगड़ा करने वाले, लोक शांति भंग करने वाले, शराब के नशे में आवागमन में बाधा डालने वाले और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 232 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिससे आम जनता ने राहत की सांस ली।
★ नशीले पदार्थों और अवैध शराब पर वार: आबकारी अधिनियम के तहत 26 मामले दर्ज किए गए और 16 अपराधियों को गिरफ्तार कर 12 लीटर अंग्रेजी शराब, 145.94 लीटर देशी शराब, 42 लीटर हथकढ़ शराब और 17.25 लीटर बीयर बरामद की गई। एनडीपीएस एक्ट के तहत भी 9 प्रकरण दर्ज हुए, जिसमें 8 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई और 41.64 किलो डोडा पोस्त, 9.86 ग्राम हेरोईन/चिट्टा, 932 ग्राम अफीम और 250 ग्राम गांजा जब्त किया गया।
★ अन्य अपराधों पर शिकंजा: जुआ खेलने वाले, हुड़दंग मचाने वाले और अन्य विविध अपराधों में शामिल 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 13,126 जुआ राशि भी बरामद की गई। जघन्य अपराधों में वांछित 4 अपराधियों को भी दबोचा गया।
★ इनामी अपराधी गिरफ्तार: पुलिस थाना राजगढ़ में 10,000 रुपये के इनामी अपराधी सुनील कुमार जाट निवासी ढाणी श्योपुरा थाना राजगढ़ जिला चूरू को भी गिरफ्तार कर पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय दिया।
यह अभियान बीकानेर रेंज पुलिस की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है और यह स्पष्ट संदेश देता है कि अपराधियों के लिए अब इस क्षेत्र में कोई जगह नहीं है। "एरिया डोमिनेशन" अभियान से न केवल अपराधियों पर लगाम लगी है, बल्कि आम जनता में भी सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Area Domination Campaign in Bikaner Range: Police strong blow on crime
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: area domination, campaign, bikaner range, police, strong, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved