|
अलवर। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर अलवर जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना निगम के तहत अलवर जिले में अधीक्षण अभियंता कार्यालय की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
वन राज्यमंत्री शर्मा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार रामजल सेतु (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी) परियोजना को जल्द से जल्द कार्यशील करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जल संसाधन विभाग ने आदेश जारी कर अलवर जिले में अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लिए कुल 17 पद स्वीकृत किए हैं। इनमें अधीक्षण अभियंता-1, अधिशाषी अभियंता-3, सहायक अभियंता-7, असिस्टेंट प्रोग्रामर-1, वरिष्ठ सहायक-3 और कनिष्ठ सहायक के 2 पद शामिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस कार्यालय की स्थापना और पदों की स्वीकृति से ERCP परियोजना के कार्य में तेजी आने की उम्मीद है, जिससे पूर्वी राजस्थान के कई जिलों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी। यह कदम क्षेत्र के विकास और जल सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगा।
एसडीआरएफ ने उत्तराखंड हेलीकॉप्टर दुर्घटना स्थल से सभी सात शव किए बरामद
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लद्दाख में महिला उद्यमियों के साथ की मुलाकात
पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
Daily Horoscope