• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अजमेर आनासागर झील के सेवन वंडर पार्क को ध्वस्त करने के NGT के आदेश पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार किया

Supreme Court refuses to stay NGT order to demolish Seven Wonder Park of Ajmer Anasagar Lake - Ajmer News in Hindi

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने अजमेर की आनासागर झील के किनारे बने सेवन वंडर पार्क और अन्य निर्माणों को ध्वस्त करने के राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। न्यायमूर्ति अभय ओखा और न्यायमूर्ति उज्जल भुयान की पीठ ने 29 जनवरी को इस मामले की सुनवाई की थी।

सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष सिंघवी ने तर्क दिया कि अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्माण उस समय किए गए थे जब आनासागर झील पूरी तरह सूखी हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि झील के सूखे क्षेत्र में अतिक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जनहित में पाथ वे का निर्माण किया गया था। अन्य निर्माण भी अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा जनहित में ही किए गए थे।
अधिवक्ता ने राजस्थान उद्यान अधिनियम 1956 का हवाला देते हुए कहाकि इस अधिनियम के तहत पार्कों में निर्माण किया जा सकता है। लेकिन, अदालत ने स्पष्ट किया कि पार्क शहर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं और उन्हें शहर के फेफड़े की तरह माना जाना चाहिए। अदालत ने यह भी कहा कि राजस्थान उद्यान अधिनियम 1956 प्राणियों के लिए चिड़ियाघरों की स्थापना और रखरखाव के लिए है न कि पार्कों में निर्माण के लिए। झील के बारे में जजों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि आनासागर झील की आर्द्रभूमि पर सेवन वंडर पार्क बनाने की क्या आवश्यकता थी।
उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, निर्माण आर्द्रभूमि क्षेत्र पर किया गया था। हम राज्य सरकार द्वारा टी. रविकांत द्वारा दायर हलफनामे से संतुष्ट नहीं हैं। इसलिए, कोई रोक नहीं दी जाएगी और अधिकारियों को निर्माण को ध्वस्त करने की छूट है। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि ओए नंबर 21/2023 और 20/2023 में दिए गए आदेश वर्तमान में लागू हैं।

आरटीआई एक्टिविस्ट और याचिकाकर्ता अशोक मलिक के अधिवक्ता सुनील कुमार सिंह ने अदालत को बताया कि आनासागर झील कभी सूखी नहीं होती। सभी निर्माण पूरी तरह से अवैध हैं और उन्हें ध्वस्त किया जाना चाहिए। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल 2024 को निर्धारित की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Supreme Court refuses to stay NGT order to demolish Seven Wonder Park of Ajmer Anasagar Lake
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: new delhi, supreme court, national green tribunal, ngt, order, demolish, seven wonder park, constructions, banks, anasagar lake, ajmer, justice abhay okha, justice ujjal bhuyan, case, january 29, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved