इंदौर,। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार पत्नी सोनम और अन्य आरोपियों से पूछताछ तेज हो गई है। वहीं, पूरे घटनाक्रम को लेकर राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि सोनम और साथ देने वाले लोगों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने सोनम का केस नहीं लड़ने के लिए भी वकीलों से अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजा की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि इन लोगों ने हमारे बच्चे के साथ बहुत गलत किया है। जब तक इन अपराधियों को सजा नहीं मिलती, राजा को इंसाफ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजा को इंसाफ मिलना चाहिए और प्रशासन से अनुरोध किया कि अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि सोनम के इरादे की थोड़ी सी भी भनक होती तो हम शादी के लिए तैयार ही नहीं होते।
उल्लेखनीय है कि इंदौर के राजा रघुवंशी की शादी सोनम से हुई थी और दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे। शिलांग में दोनों के लापता होने की बात सामने आई। बाद में राजा का शव एक खाई में मिला, जबकि सोनम लापता थी। बाद में सोनम भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई। सोनम के मिलने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि राजा की हत्या की गई है और उसमें सोनम का साथ कुछ लोगों ने दिया है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विशाल चौहान भी है, जो इंदौर का ही रहने वाला है।
बता दें कि मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के एक आरोपी विशाल चौहान को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। पुलिस ने यहां विशाल से न केवल पूछताछ की, बल्कि घर की तलाशी भी ली। कहा यह जा रहा है कि राजा की हत्या की साजिश विशाल और राज कुशवाहा ने इसी मकान में रची थी।
मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए कपल के साथ हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आग्रह किया था।
--आईएएनएस
अहमदाबाद विमान हादसा : पूर्व सीएम विजय रुपाणी समेत अब तक 42 लोगों के डीएनए सैंपल का मिलान
न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता के आधार पर मिली नौकरी : अमित शाह
केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा : यवतमाल के जायसवाल परिवार के तीन सदस्यों की मौत, एकनाथ शिंदे ने जताया दुख
Daily Horoscope