रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक स्कार्पियो कार टोल बैरियर के डिवाइडर से टकरा गई और उछलकर दूसरी लेन के डिवाइडर पर जा पहुंची। इस हादसे में दो की मौत हो गई है, वहीं चार अन्य घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलो मीटर दूर रीवा-प्रयागराज नेशनल हाईवे-30 पर झिरिया टोल पर एक तेज रफ्तार से दौड़ रही स्कार्पियों डिवाइडर से टकराने के बाद काफी उंची उछली और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, वह दिल दहलाने वाला है।
सोहागी थाने के प्रभारी ओपी तिवारी ने बताया कि यह हादसा शनिवार को हुआ। स्कॉर्पियो में सवार छह लोग मैहर में दर्शन कर रीवा होकर प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान झिरिया टोल प्लाजा के डिवाइडर से स्कार्पियो टकरा गई। इस हादसे में वाहन मालिक गजराज यादव (55) और चालक कैलाश यादव की मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हुए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीसीटीवी का जो फुटेज सामने आया है, वह उसकी हकीकत बयां कर रहा है, उसमें तेज रफ्तार से आ रही कार डिवाइडर से टकराने के बाद काफी उंची उछली और उसके बाद वह दूसरी लेन के डिवाइडर पर जा पहुंची।
--आईएएनएस
अरविंद केजरीवाल ने प्रत्याशियों के साथ की बैठक, भाजपा पर लगाया आरोप- प्रत्याशियों को तोड़ने का काम शुरू
महाकुंभ में उमड़ा 'आस्था का महासागर', स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ के पार
सिद्दारमैया को राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने 'मुडा' मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की
Daily Horoscope