रांची। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के बंदगांव थाना क्षेत्र में जुए का खेल बंद कराने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। वारदात में थाना प्रभारी अभिजीत कुमार सहित तीन पुलिस वाले घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस हमला करनेवाले ग्रामीणों में से छह लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। घायलों में सहायक अवर पुलिस निरीक्षक विकास कुमार और आरक्षी रौशन तिर्की के नाम शामिल हैं। घटना के बाबत एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि बंदगांव थाना क्षेत्र के करिका गांव में यह घटना हुई है। क्षेत्र नक्सल प्रभावित है। ग्रामीण हाट-बाजारों में अवैध रुप से लगने वाले जुए के खेल ह्यहब्बा-डब्बा को पुलिस बंद कराने पहुंची थी, तभी पुलिस टीम पर हब्बा-डब्बा संचालक समेत अन्य ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने हब्बा-डब्बा का डाइस और सामान समेत हजारों रुपये नगद बरामद किए हैं।
--आईएएनएस
दिल्ली में एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या
ओडिशा में जादू-टोना करने के आरोप में दंपत्ति की हत्या
डिलीवरी ब्वॉय से मारपीट कर लाखों का माल लूटने वाले दो गिरफ्तार, सामान बरामद
Daily Horoscope