• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्राइवेट स्कूलों का मोह छोड़ कर बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजें : दुष्यंत चौटाला

Give up the attraction of private schools and send children to government schools: Dushyant Chautala - Rohtak News in Hindi

रोहतक। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में निजी विद्यालयों से ज्यादा बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे हैं। नागरिक निजी विद्यालयों के मोह को त्याग कर राजकीय विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाएं। सरकार द्वारा मॉडल संस्कृति स्कूल तथा पीएम श्री स्कूल भी बनाए गए हैं। उप मुख्यमंत्री शुक्रवार को रोहतक जिले के गांव कारौर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 3 करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक की धनराशि के नवनिर्मित तीन मंजिला भवन का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने भवन के उद्घाटन के उपरांत नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा कि इस नए भवन में तीनों तलों पर 22 कक्षा कक्ष, 16 शौचालय सहित भाषा प्रयोगशाला के अलावा रैम्प व प्रत्येक तल पर दो-दो सीढिय़ों का निर्माण किया गया है। इस विद्यालय में डिजिटल कक्षा बोर्ड भी लगाए गए हैं तथा फर्नीचर इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है।
उप मुख्यमंत्री ने कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा खेतों से जल निकासी के लिए जिला में लगभग 250 करोड़ रुपए की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। गांव में जलभराव की समस्या का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तालाबों को ओवरफ्लो न होने दें। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई सभी उचित मांगों को पूरा करवाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि गांव में महिलाओं के लिए एक हॉल का निर्माण करवाया जाएगा, जहां पर महिलाएं विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर सकेंगी। सरकार द्वारा श्मशान घाटों की चारदीवारी, पक्का रास्ता, शैड व पीने के पानी की व्यवस्था के लिए शिवधाम योजना क्रियान्वित की जा रही है। गांव की फिरनी तथा खेतों के रास्तों को भी सरकार द्वारा पक्का करवाने के प्रावधान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आज मानेसर के पाटली हाजीपुर में फ्लिपकार्ट द्वारा वेयरहाऊस का भूमि पूजन किया गया है, जो 140 एकड़ में बनाया जाएगा। इस वेयर हाऊस के निर्माण के बाद लगभग 10 से 15 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा, जिनमें से 75 प्रतिशत प्रदेश के युवा होंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच महिपाल मलिक द्वारा उप मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए विद्यालय के भवन के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया गया।
स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय परिसर में पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का शिक्षा विभाग के अधिकारियों, ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालय के प्राचार्य मनोज अहलावत, ग्राम पंचायत के सदस्यगण तथा गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Give up the attraction of private schools and send children to government schools: Dushyant Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy chief minister, dushyant chautala, government schools, private schools, model sanskriti school, pm shri school, education, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved