• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रिश्वतखोर JE आखिरकार एसीबी के शिकंजे में फंसा! क्या और भी डील खुलने वाली हैं?

Bribe-taking JE finally caught in the clutches of ACB! Are more deals going to be revealed? - Rohtak News in Hindi

रोहतक। हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन जारी है! एसीबी ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, बिजली विभाग के फरार जूनियर इंजीनियर (JE) दीपक दलाल को धर दबोचा है। दीपक दलाल, जो एच.वी.पी.एन.एल., फाजिलपुर जिला सोनीपत में तैनात था, पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। एसीबी को जांच में उसके खिलाफ रिश्वतखोरी के पुख्ता सबूत मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आज उसे सोनीपत कोर्ट में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। कैसे हुआ ये 'रिश्वत का खेल'?
मामला 1 जनवरी 2025 का है, जब एक शिकायतकर्ता ने एसीबी रोहतक को शिकायत दी। उसने आरोप लगाया कि उसके खेतों में सरकारी बिजली लाइन के खंभे लगाए गए थे, जिसके लिए सरकार से उसे मुआवजे की रकम मिलनी थी। तभी एंट्री हुई 'बिजली विभाग के JE' बता रहे एक प्राइवेट आदमी रोशन लाल की!
रोशन लाल शिकायतकर्ता के घर पहुंचा और उसे 2,62,500 रुपये के दो बैंक चेक दिखाए। उसने कहा कि ये चेक उसी के मुआवजे के हैं। इतना ही नहीं, उसने झांसा दिया कि खंभा लगाने से फसल को जो नुकसान हुआ है, उसका भी वो 'ज्यादा मुआवजा' दिलवा देगा। इस 'बड़े काम' के लिए रोशन लाल ने शिकायतकर्ता से 62,000 रुपये नकद रिश्वत मांगी। शिकायतकर्ता ने पहले ही 5,000 रुपये दे दिए थे, और अब रोशन लाल बाकी के 57,000 रुपये की मांग कर रहा था।
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया था 'पहला आरोपी'
एसीबी ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया और 1 जनवरी 2025 को ही रोशन लाल को 57,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रोहतक में मुकदमा दर्ज किया गया था और 28 फरवरी 2025 को कोर्ट में चालान भी पेश किया जा चुका है।
अब JE दीपक दलाल के बाद क्या?
रोशन लाल की गिरफ्तारी के बाद से ही JE दीपक दलाल फरार चल रहा था, क्योंकि जांच में उसकी मिलीभगत साफ हो गई थी। अब दीपक दलाल की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद है कि इस पूरे रिश्वतखोरी के रैकेट के और भी तार खुलेंगे। क्या इस मामले में और भी बड़े नाम शामिल हैं? क्या बिजली विभाग में मुआवजे के नाम पर ऐसी और भी 'डील' चल रही थीं? एसीबी का रिमांड इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने में मदद करेगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की ये लगातार कार्रवाई लोगों के बीच उम्मीद जगा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bribe-taking JE finally caught in the clutches of ACB! Are more deals going to be revealed?
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana acb, rohtak, corruption, arrest, deepak dalal, junior engineer, hvpnl, bribe, electricity compensation, roshan lal, fraud, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved