• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक लाख कुर्सी गिनकर बताने वाले को एक लाख रुपए का ईनाम : जयहिन्द

A reward of one lakh rupees to the person who can count one lakh chairs: Jaihind - Rohtak News in Hindi

रोहतक। 28 मई को नवीन जयहिन्द ने बीते रविवार पहरावर में मनाए गए भगवान परशुराम जन्मोत्सव में तन–मन–धन से पहुंचे क्रांतिकारियों, फरसाधारियों व 36 बिरादरी के भाईचारे का आभार जताया साथ ही सभी पत्रकार साथियों का भी धन्यवाद किया। जयहिन्द ने भगवान परशुराम जी की कसम खाकर कहा कि जो भी लोग गाड़ियां लेकर व कैसे भी जन्मोत्सव में पहुंचे थे हमने उनको 1 रुपया भी नहीं दिया था। यहां तक कि एक रात पहले आंधी–तूफान भी आया, षडयंत्र के तहत लोगों को पहरावर आने से रोका गया, विघ्न डालने के लिए पुलिस को भी भेजा गया। लेकिन फिर भी लोग वहां पहुंचे भगवान परशुराम का आशीर्वाद लिया व खीर का प्रसाद ग्रहण किया। और पहरावर की जमीन पर विश्व की सबसे ऊंची 121 फीट की भगवान परशुराम जी की मूर्ति स्थापित करने का फैसला लिया गया।
जयहिन्द ने कहा कि इस दौरान मुझे बंदर, कुत्ता, नशेड़ी, शराबी न जाने क्या–क्या बताया गया लेकिन भोलेनाथ के भक्तों, परशुराम के वंशजों व 36 बिरादरी के भाईचारे ने पहरावर पहुंचकर यह सब बोलने वाले की औकात उन्हें दिखा दी। जयहिन्द ने कहा मंत्री जी मुझे जेल में डलवा सकते है, मुझे मरवा सकते है लेकिन मुझे डरा नहीं सकते।

30 मई को पहरावर में सरकार द्वारा राज्यस्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है इसे लेकर जयहिन्द ने यह बात साफ करी के उन्हें जन्मोत्सव का कोई न्योता नहीं मिला है। ये मुझे पंडित नहीं पाकिस्तानी समझते है। और जो लोग यह अफवाह फैला रहे है उस पर मंत्री जी गाय की पूछ पकड़कर यह कह दें कि मैं झूठ बोल रहा हूं। जब पहरावर में पहली बार फरसे लहराकर जन्मोत्सव मनाया गया था उस समय हमने जो अब मंत्री है उस समय सांसद थे उनको व अन्य सभी को बुलाकर पूरा मान–सम्मान दिया था।

जयहिन्द ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुख्यमंत्री पहरावर में आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव में आ रहे है, और मै किसी को वहां जाने से नहीं रोक रहा बल्कि मैं चाहता हूं कि सभी वहां पहुंचे। पर मुख्यमंत्री की वहां गौड़ संस्था के चुनाव व डेवलपमेंट के लिए ग्रांट की घोषणा करें साथ ही लोगो की समस्याओं का समाधान करके जाएं। मै उन्हें कबीर कुटिया जाकर खीर खिलाकर आऊंगा।

इस पर जयहिन्द ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर यह कार्यक्रम बीजेपी का है तो क्या दादा राम कुमार गौतम का न्योता दिया गया है?, क्या गौरव गौतम, मूलचंद शर्मा, देवेंद्र अत्री, मुकेश शर्मा, कार्तिकेय शर्मा का न्योता दिया गया है? और यह कार्यक्रम सरकारी है तो विपक्ष के लोगों का भी न्योता होना चाहिए था क्योंकि सरकार तो सबकी होती है। और अगर यह कार्यक्रम ब्राह्मणों का है तो क्या कांग्रेस के नेताओं कुलदीप शर्मा, कुलदीप वत्स, या अन्य नेताओं का न्योता दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सरकारी कार्यक्रम में एक लाख कुर्सियां लगवाई जाएंगी। जयहिन्द ने पत्रकार साथियों से अपील करते हुए कहा कि आप कार्यक्रम में एक लाख कुर्सियां जरूर गिने अगर एक लाख कुर्सियां लगी तो हम एक लाख रुपए ईनाम देंगे।

नवीन जयहिन्द ने रोहतक डीसी को चिट्ठी लिखकर 30 मई को पहरावर में जिस चबूतरे पर त्रिशूल व फरसा स्थापित है उस जगह पर खीर–हलवे के प्रसाद का भंडारा लगाने की परमिशन मांगी। जयहिन्द ने कहा कि जो 30 मई को पहरावर में सरकार द्वारा राज्यस्तरीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, न तो सरकार व प्रशासन ने वहां भंडारे की सूचना दी है और न ही मंत्री जी ने अपने किसी भी भाषण में वहां भंडारे का जिक्र किया है।

हमें मिली जानकारी के अनुसार जन्मोत्सव में भंडारे का कोई प्रबंध नहीं है(हलवाई और कढ़ाई नहीं चढ़ी हुई) बल्कि पैकेट बांटे जाएंगे जिसमें एक समोसा दो लड्डू होंगे। तो धार्मिक आयोजन में पैकेट नहीं प्रसाद बांटा जाता है, पैकेट तो रैलियों में बांटा जाता है। इसलिए या तो सरकार, प्रशासन व मंत्री जी वहां भंडारे की व्यवस्था करें या हमें वहां भंडारा लगाने की अनुमति दें डीसी साहब।

जयहिन्द ने कहा कि जो भी विधायक या संसद पहरावर जन्मोत्सव में पहुंचेगा वह सिर्फ भाषण नहीं बल्कि एक–एक करोड़ रुपए संस्था में दान देकर जाएं। क्योंकि सरकार जो दूसरी संस्थाओं के लिए करती है वह गौड़ संस्था के लिए भी करे। जो भी समाज के नेता व धर्मशालाओं के प्रधान बने घूम रहे है वे भी ग्यारह–ग्यारह लाख रुपए दान देकर जाएं। तब जाकर स्टेज पर बैठें। गौड़ ब्राह्मण संस्था पूरे उत्तर भारत की सबसे बड़ी ब्राह्मण संस्था है जिसमें 36 बिरादरी के बच्चे व भाई पढ़ते है। मुख्यमंत्री से लेकर हर आदमी का यह फर्ज बनता है कि संस्था में सहयोग करें।

जयहिन्द ने कहा कि गोहाना में स्थित भगवान परशुराम आश्रम की दीवार गिरे दस से पंद्रह दिन हो चुके है, गोहाना के लोग मुझे फोन कर रहे है क्या वहां के मंत्री, विधायक, सांसद व चेयरमैन की जिम्मेदारी नहीं है कि उस दीवार को बनवाया जाए। अगर मैं वहां जाऊंगा तो लोग सौ तरह के सवाल खड़े करेंगे। जयहिन्द ने गोहाना के मंत्री, विधायक, सांसद व चेयरमैन को सलाह देते हुए कहा कि आपके पास मौका है इसे देख करवा दीजिए वरना मुझे वहां आना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-A reward of one lakh rupees to the person who can count one lakh chairs: Jaihind
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rohtak, lord parshuram janmotsav, jaihind, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, rohtak news, rohtak news in hindi, real time rohtak city news, real time news, rohtak news khas khabar, rohtak news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved