भिवानी। सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब के अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने देसी व अंग्रेजी शराब की एक हजार से ज्यादा पेटियां बरामद की हैं। जिले में इतनी मात्रा में अवैध शराब की पहली बार बरामदगी हुई है। आशंका है कि पुलिस जांच पूरी होने पर बड़ा खुलासा होगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारी मात्रा में रखी ये देसी व अंग्रेजी शराब किसी ठेके में नहीं बल्कि सदर थाने में रखी है। पुलिस ने इस शराब को ढाणा नरसाण गांव से बरामद किया है। शराब की ये पेटियां एक हजार से ज्यादा संख्या में हैं। फिलहाल शराब की पेटियों व उनके मार्के की जांच चल रही है। साथ ही पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर इतने बड़े जखीरे के पीछे किसका हाथ है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये शराब पंजाब से अवैध तरीके से सस्ते दामों पर लाई जा रही थी। यहां लाकर अंग्रेजी शराब की बोतलों के लेबल बदलकर इन्हें 10 गुणा से भी ज्यादा दामों पर सप्लाई किया जा रहा था। पंजाब से लाई गई ये अवैध शराब ना केवल भिवानी, बल्कि साथ लगते राजस्थान के जिलों में भी सप्लाई किए जाने की आशंका है। बता दें कि भिवानी जिला में इतनी मात्रा में अवैध शराब पहली बार पकड़ी गई है।
नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ़्तार
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
Daily Horoscope