• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इन नोज पिन को पहनने के बाद बदल जाता है महिलाओं और युवतियों का लुक

The look of women and girls changes after wearing these nose pins - Fitness Tips in Hindi

फैशन कभी पुराना नहीं होता, समय के अनुरूप वह बदलता जरूर है लेकिन कुछ समय बाद फिर से वह लौटता है। फैशन में कपड़े हों या शृंगार का सामना सब कुछ समय बाद फिर से नजर आने लगते हैं। इसी फैशन ट्रेंड्स में इन दिनों एंटीक नोजपिन काफी चलन में है। यह नोजपिन, गोल्ड, डायमंड और सिल्वर के साथ-साथ आर्टिफिशियल मैटल में भी दिखाई दे रही है। लडकियाँ और महिलाएँ इन नोजपिन्स को पारम्पिरक के साथ-साथ पश्चिमी अंदाज के साथ भी पहन रही हैं। यह फैशन इन दिनों सिने अभिनेत्रियों में भी छाया हुआ है। इसी के चलते महिलाओं और लड़कियों में इसकी विशेष मांग है।

डिमांडिंग है राउंड स्टरलिंग सिल्वर नोज पिन

गोल शेप की ये एंटीक नोज पिन सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसी नोज पिन के साथ आमिर का लुक वायरल हुआ था, तभी से गल्र्स में इसकी खास डिमांड है। कुछ समय पूर्व शिल्पा शेट्टी भी अपने शो सुपर डांसर में स्टर्लिंग नोज पिन के साथ नजर आईं थीं। यह बाजार में सर्वत्र उपलब्ध है। आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर देकर भी मंगा सकते हैं। ऑनलाइन ऑर्डर पर कुछ सावधानी जरूर बरतें।

सिल्वर नोज स्टूड
घरेलू महिलाओं के रोजमर्रा के लिए और कॉलेज गल्र्स की नजरों में इन दिनों सिल्वर नोज स्टूड काफी पसंद की जा रही है। यह देखने में एक छोटे से नग की तरह होती है जो रोजमर्रा के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ है। यह आपको सिंपल और सोबर लुक भी देती है। और सबसे बड़ी बात यह बहुत ज्यादा कीमती भी नहीं है।

एंटीक नोज रिंग देती यूनिक लुक
इन दिनों युवा नोज पिन और नोज रिंग को लेकर कुछ नया ट्राई कर रहे है। आमतौर पर गल्र्स गोल्ड की नोज रिंग पहना करती थी लेकिन अब गल्र्स में एंटीक कलर की नोज रिंग काफी चलन में है। इन नोज रिंग की कीमत नोज पिन से भी कम है जो मार्केट में आपको आसानी से मिल जायेगी।

पीकॉक नोज पिन बनी गल्र्स की पहली पसंद
पीकॉक वाली नोज पिन भी लड़कियों को खूब पसंद आ रही है। सिल्वर कलर की ये एंटीक नोज पिन आप नाक छिदे ही पहन सकते हैं जो एथनिक वियर पर एलिगेंट लुक देती है और गल्र्स में इनकी काफी डिमांड भी है इन्हें खरीदने के लिए आपको स्पेशल मार्केट जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इसे ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The look of women and girls changes after wearing these nose pins
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the look of women and girls changes after wearing these nose pins
Khaskhabar.com Facebook Page:

लाइफस्टाइल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved