कानपुर। गोविन्दनगर थानाक्षेत्र के दबौली इलाके में शुक्रवार सुबह युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कल्याणपुर के रावतपुर गांव निवासी अरूण कुमार का बेटा सुशील कुमार (26) दबौली स्थित किराये के मकान रहकर मजदूरी करता था। पिता अरूण के मुताबिक बेटे का पड़ोस की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरूवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसके बाद शुक्रवार सुबह बेटे ने कमरे में पंखे से अंगौछे के सहारे फांसी लगा आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोविन्द नगर इंस्पेक्टर ने बताया आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेशपाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में करेंगे पेश, फैसला सुनाया जाएगा
Daily Horoscope