• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ग्रेटर नोएडा : जमीन के नाम पर 58.90 लाख की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

Greater Noida: Three arrested for cheating of Rs 58.90 lakh in the name of land - Greater Noida News in Hindi

ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी और ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
यह गिरफ्तारी 13 जून को कस्बा रबूपुरा से की गई। आरोपियों पर एक व्यक्ति से असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय बताकर 58.90 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 जनवरी 2025 को एक पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना रबूपुरा में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस की मामले की जांच के दौरान तीन अभियुक्तों ओमवीर, रमन उर्फ रामकुमार, और नवल के नाम सामने आए। पुलिस जांच में यह सामने आया कि इन अभियुक्तों ने एक साजिश के तहत पीड़ित को असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय दिखाकर बेचा और बदले में 58.90 लाख रुपए वसूल लिए।
यहां तक कि जब पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे तो उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी थाना रबूपुरा में गंभीर धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं यह गिरोह इस प्रकार की अन्य ठगी की घटनाओं में शामिल तो नहीं रहा है।
गौरतलब है कि जमीन को लेकर पहले भी कई धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप अपराधियों पर लग चुका है। जमीन के पेपर भी बदलकर उससे लोगों को ठगा जा चुका है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जमीन या संपत्ति की खरीदारी से पहले पूरी जानकारी और जांच-पड़ताल कर लें ताकि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचा जा सके।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Greater Noida: Three arrested for cheating of Rs 58.90 lakh in the name of land
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: land, greater noida, cheating, crime news in hindi, crime news, greater noida news, greater noida news in hindi, real time greater noida city news, real time news, greater noida news khas khabar, greater noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved