नई दिल्ली। ‘हम तुम्हारे ही घर में तुम्हें मारने आ रहे हैं’, यह धमकी आईएसआईएस के लड़ाकों ने उस ताकतवर मुल्क के सबसे ताकतवर राजनेता को दी है, जिसका जिक्र करने से पहले दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क भी सौ बार सोचता है। यह राजनेता हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और वेटिकन सिटी के पोप। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि यह धमकी महज दिखावे के लिए है या सुर्खियां बटोरने के लिए या फिर बगदादी का कोई नया पैंतरा। [@ पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें]
बता दें कि इससे करीब 50 जिन पहले बगदादी के आतंकियों ने सोशल मीडिया के जरिए यह बात पूरी दुनिया में फैलाई थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से सच्चे मुसलमान पीछे हट जाएं, उसमें शिरकत न करें, क्योंकि राष्ट्रपति के चुनाव में वे खून बहाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी के साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को निशाना बनाने की कसम खाने की बात आईएस के लड़ाकों ने खूब जोर शोर से फैलाने की कोशिश की थी। यही नहीं, अपनी बात के समर्थन में में कई वीडियो भी जारी किए थे।
सरकार का आरोप राइट टू हेल्थ बिल के बारे में डॉक्टर फैला रहे हैं भ्रम, रेजिडेंट्स के साथ वार्ता, मांगे मानीं, काम पर लाैटेंगे
रामनवमी पर भक्तों की भीड़ : अयोध्या में दोपहर 12 बजे से शुरू होगा राम जन्मोत्सव, पटना में तैयार हुए 20000 किलो लड्डू
उम्रकैद की सजा के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद सुरक्षित पहुंचा साबरमती जेल
Daily Horoscope