हैदराबाद। विवाहेतर संबंधों को लेकर एक अनिवासी भारतीय (35) की उसके दो चचेरे भाइयों ने यहां हत्या कर दी और उसका शव जमीन में गाड दिया था। शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि नेशनल बैंक ऑफ अबु धाबी में ग्राहक सेवा अधिकारी सैयद इमरान (35) चार फरवरी से ही लापता था और उसका शव गुरुवार को बांदलागुडा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत से जमीन के नीचे खोद कर निकाला गया है। पुलिस उपायुक्त वी. सत्यनारायण ने देर गुरुवार को बताया कि सैफ बिन साबित बा अबूद और उसके दोस्त हाशिम अली को गिरफ्तार किया गया है। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे] [@ दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां]
एनआरआई इमरान की मां सईदा अफशान बेटे लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के इस मामले को सुलझाने में सफलता हासिल की। इमरान पिछले माह छुट्टियों में अपने घर आया था और वह चार फरवरी से लापता था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इमरान को आखिरी बार एक महिला के साथ फलकनुमा में एक मोटरसाइकिल पर देखा गया था।
मामले की आगे की जांच के दौरान सैफ को गिरफ्तार किया गया, जिसने अपने बडे भाई सईद बिन साबित बा अबूद के साथ मिलकर इमरान की हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया। अबूद कतर में सैन्यकर्मी है।
कार बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार
कर्नाटक में बस में लड़की को रंग लगाने पर युवक का अपहरण, निर्वस्त्र कर पीटा
धनबाद में मंदिर घूमने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो गिरफ्तार
Daily Horoscope