पटना । पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के श्रीघाट पर शुक्रवार को पुलिस और हत्या के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें बदमाश विवेक के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, 12 जून को दानापुर में दिनदहाड़े श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का आरोप विवेक पर लगा था। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस की दबिश के कुछ घंटे बाद आरोपी विवेक ने दानापुर थाने में आत्मसमर्पण किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि 13 जून को दानापुर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के दबाव के कारण आरोपी ने कुछ ही घंटों में आत्मसमर्पण कर दिया। सुरक्षा कारणों से उसे तुरंत दूसरे थाने में स्थानांतरित कर दिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया और इस्तेमाल किए गए हथियार के स्थान के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद दानापुर एएसपी भानु प्रताप, थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज और पुलिस टीम के साथ विवेक को हथियार बरामदगी के लिए ले जाया गया।
एसएसपी ने बताया कि श्रीघाट पहुंचने पर विवेक ने अचानक आक्रामक रवैया अपना लिया और छिपाई गई पिस्टल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, इस दौरान पुलिस की गोली विवेक के पैर में लगी। घायल अवस्था में विवेक को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया।
उन्होंने कहा, "विवेक ने तीन से चार राउंड फायर किया था, इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि घटनास्थल की गहन जांच हो सके। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा।"
पुलिस के मुताबिक, विवेक पर कई मामले दर्ज हैं। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना की जांच जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
--आईएएनएस
बेगूसराय में दिनदहाड़े फायरिंग: बदमाशों ने तीन युवकों को मारी गोली, एक की मौत, दो घायल
पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप 'आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न', पुलिस ने शुरू की जांच
दिल्ली: कालकाजी में फायरिंग की कॉल और गोली लगने की सूचना, घायल युवकों ने बयान देने से किया इनकार
Daily Horoscope