• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का अहम योगदान : नितिन गडकरी

Automobile industry has an important contribution in making India a 5 trillion economy: Nitin Gadkari - Noida News in Hindi

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 'बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया' का बुधवार को भव्य उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। इस अवसर पर उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद थे। इसमें निर्माण, खनन, बुनियादी ढांचे और कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़ी देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि इस मेले में मौजूद सभी उद्योग जगत से जुड़े हुए लोगों का मैं अभिनंदन करता हूं और यह कहना चाहता हूं कि आपने सरकार की पॉलिसी को अपनाया है। अपने प्रोडक्शन को तीन गुना ज्यादा बढ़ाया है। आपने 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने में विशेष योगदान दिया है।

नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल एक ऐसी इंडस्ट्री है, जो सबसे ज्यादा जीएसटी में रेवेन्यू राज्य सरकार और केंद्र सरकार को देती है। यह ऐसी इंडस्ट्री है, जिसने अब तक 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा रोजगार लोगों को दिए हैं। भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री काफी योगदान दे रही है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई सारी कंपनियों के लगे स्टॉल पर जाकर उनके उपकरणों की जानकारी ली। वहीं, उनके स्टॉल का शुभारंभ भी किया। इस प्रदर्शनी में 1,000 से अधिक प्रदर्शकों, 20,000 से अधिक उत्पादों और लाइव मशीनरी प्रदर्शनों को दिखाया जा रहा है।

माना जा रहा है कि इससे व्यापार में वृद्धि होगी और भविष्य के उद्योगों के लिए प्रदर्शनी मील का पत्थर साबित होगी। यह प्रदर्शनी 11-14 दिसंबर तक इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में चलेगी। यह एक ऐसा मंच बनेगा, जिसमें 100 से अधिक देशों के 75,000 से ज्यादा व्यापारिक विजिटर्स और 1,000 से ज्यादा स्टॉल लगाने वाले भाग लेंगे।

इस ट्रेड शो में 1,35,000 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा, इंटरनेशनल पवेलियन में जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया जैसे देशों के प्रतिनिधियों से भी व्यापारियों की मुलाकात होगी।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Automobile industry has an important contribution in making India a 5 trillion economy: Nitin Gadkari
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: greater noida, expo mart, bauma conexpo india, union minister for road transport and highways, nitin gadkari, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved