• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बलिया में मनचलों की खुलेआम छेड़खानी पर युवती का पलटवार: चप्पल से की जमकर पिटाई

Girl hits back at hooligans for openly harassing her in Ballia: Beats her with slippers - Ballia News in Hindi

वीडियो हुआ वायरल, दोनों आरोपी नशे में धुत होकर कर रहे थे पीछा बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ बाजार में शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक शादीशुदा युवती ने छेड़खानी कर रहे दो शराबियों को चप्पल से जमकर धुन दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और युवती की बहादुरी की हर ओर चर्चा हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम लगभग चार बजे की है। हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवा गांव के रहने वाले दो युवक बाजार में खरीदारी करने आई युवती पर पहले अश्लील फब्तियां कसने लगे। जब युवती अपनी मां के साथ ऑटो रिक्शा में बैठकर घर लौटने लगी, तो दोनों युवक नशे में धुत होकर उसका पीछा करते हुए सरेआम छेड़खानी पर उतर आए।
शर्मनाक हरकतों से परेशान होकर युवती ने साहस दिखाते हुए बीच बाजार में ऑटो से उतरकर चप्पल निकाली और दोनों युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। यह नजारा देख मौके पर भीड़ जुट गई और कई लोग मोबाइल पर वीडियो भी बनाने लगे। कुछ ही देर में बाजार में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक नशे में धुत थे और पहले भी इस तरह की हरकतों में शामिल रहे हैं। युवती ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
हल्दी पुलिस ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस बीच, बाजार में मौजूद लोगों ने युवती की बहादुरी की खुलकर सराहना की। भीड़ में से कई लोगों ने कहा कि ऐसे समय पर महिलाएं चुप नहीं बैठें, बल्कि अपराधियों को उसी समय जवाब देना चाहिए।
यह घटना एक बार फिर बताती है कि महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए न सिर्फ सजग रहना होगा, बल्कि ऐसे हालात में साहस भी दिखाना जरूरी है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी और बाजार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए निगरानी और बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Girl hits back at hooligans for openly harassing her in Ballia: Beats her with slippers
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: girl hits, hooligans, openly, harassing, ballia, slippers, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, ballia news, ballia news in hindi, real time ballia city news, real time news, ballia news khas khabar, ballia news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved