वीडियो हुआ वायरल, दोनों आरोपी नशे में धुत होकर कर रहे थे पीछा
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ बाजार में शुक्रवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक शादीशुदा युवती ने छेड़खानी कर रहे दो शराबियों को चप्पल से जमकर धुन दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और युवती की बहादुरी की हर ओर चर्चा हो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम लगभग चार बजे की है। हल्दी थाना क्षेत्र के मझौवा गांव के रहने वाले दो युवक बाजार में खरीदारी करने आई युवती पर पहले अश्लील फब्तियां कसने लगे। जब युवती अपनी मां के साथ ऑटो रिक्शा में बैठकर घर लौटने लगी, तो दोनों युवक नशे में धुत होकर उसका पीछा करते हुए सरेआम छेड़खानी पर उतर आए।
शर्मनाक हरकतों से परेशान होकर युवती ने साहस दिखाते हुए बीच बाजार में ऑटो से उतरकर चप्पल निकाली और दोनों युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। यह नजारा देख मौके पर भीड़ जुट गई और कई लोग मोबाइल पर वीडियो भी बनाने लगे। कुछ ही देर में बाजार में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक नशे में धुत थे और पहले भी इस तरह की हरकतों में शामिल रहे हैं। युवती ने थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
हल्दी पुलिस ने मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इस बीच, बाजार में मौजूद लोगों ने युवती की बहादुरी की खुलकर सराहना की। भीड़ में से कई लोगों ने कहा कि ऐसे समय पर महिलाएं चुप नहीं बैठें, बल्कि अपराधियों को उसी समय जवाब देना चाहिए।
यह घटना एक बार फिर बताती है कि महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए न सिर्फ सजग रहना होगा, बल्कि ऐसे हालात में साहस भी दिखाना जरूरी है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी और बाजार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए निगरानी और बढ़ाई जाएगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope