झांसी। मोदी फेस्ट के तहत मुक्ताकाशी मंच परिसर में लगाई जा रही प्रदर्शनी के प्रथम दिन नि:शुल्क स्वस्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं, अन्य प्रदर्शनी में लगाई गई जिसमें सरकार की योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारियों के संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्र में मोदी सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के लक्ष्य को पाने के लिए सबका साथ सबका विकास के सूत्र पर अग्रसर सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मोदी फेस्ट के नाम से प्रदर्शनी लगाई गई है।
बताया जाता है कि प्रदर्शनी में क्विज प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मोदी फेस्ट केंद्र सरकार की उपलब्धियां एवं विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारी के साथ युवाओं, छात्रों विभिन्न वर्गों के लोगों को विशेष आकर्षण करते हुए केंद्र की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। केंद्र की विस्तृत योजनाओं में नमामि गंगे प्रोजेक्ट , बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, स्वच्छ भारत अभियान, जनधन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, मेक इन इंडिया, मुद्रा बैंक योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, वन रैंक वन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अटल पेशन योजना, उजाला योजना, प्रधानमत्री कौशल विकास योजना, भीम एप, स्मार्ट सिटी योजना स्टैंडअप इंडिया स्कीम प्रधानमंत्री जन औषधि योजनाओं की प्रदर्शित भी लगेगी। स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों ने आकर जांच कराई और परामर्श लिया।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope