फर्रुखाबाद। थाना फतेहगढ़ क्षेत्र के राजा नगला चौराहे के पास स्थित शराब के ठेके के निकट एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की पहचान महावीर पुत्र रामसिंह, निवासी खारौआ नगला, थाना फतेहगढ़ के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि महावीर की मौत शराब में ज़हर मिलाए जाने के कारण हुई है।
बताया गया है कि सोमवार देर रात महावीर की तबीयत बिगड़ने पर उसे तत्काल डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता रामसिंह ने आरोप लगाया कि किसी ने शराब में ज़हर मिलाकर महावीर को पिला दिया, जिससे उसकी जान चली गई। परिजनों के अनुसार, महावीर शराब के ठेके के पास गया था, जहां उसे कथित तौर पर ज़हरीली शराब दी गई।
महावीर के परिवार में पांच भाई और तीन बहनें हैं। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जब हर राज्य विकसित होगा तभी भारत भी विकसित होगा : नीति आयोग की बैठक में बोले मोदी
अमित शाह पर 2018 में की गई टिप्पणी से जुड़े केस में चाईबासा कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट
वीरता का प्रमाणपत्र सांसद के पास : पहलगाम हमले पर जांगड़ा का बयान-अगर महिलाएं वीरांगना होतीं, तो 26 लोग न मरते
Daily Horoscope