• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुकुल देव के निधन से टूटी दीपशिखा नागपाल, बोलीं- 'मैंने उन्हें कॉल किया ये सोचकर कि वह फोन उठा लेंगे'

Deepshikha Nagpal, heartbroken by Mukul Dev death, said- i called him thinking he would pick up the phone - Bollywood News in Hindi

मुंबई । जानी-मानी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने अपने दोस्त और को-एक्टर मुकुल देव के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए मुकुल देव को दयालु और प्रतिभाशाली कलाकार के रूप में याद किया और ऊपर वाले से उनके परिवार को ये दुख वहन करने की हिम्मत देने की प्रार्थना की। मुकुल देव का शुक्रवार रात को 54 साल की उम्र में निधन हो गया।
आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए दीपशिखा नागपाल ने बताया कि उन्होंने मुकुल के साथ कॉमेडी फिल्म 'तेरी भाभी है पगले' और वेब सीरीज 'माया 3' में काम किया था। उन्होंने कहा, "हम सिर्फ सेट पर ही नहीं, बल्कि बाहर भी अच्छे दोस्त थे। हमारा एक ग्रुप था, जिसमें हम फोन पर बातें करते थे। हम एक-दूसरे को हमेशा अपनी खबर देते रहते थे। लेकिन इस बार, उन्होंने कुछ नहीं बताया कि वो बीमार हैं या कोई परेशानी है। इस बात पर यकीन करना बहुत मुश्किल है कि उनका निधन हो गया है।"
उन्होंने आगे कहा, "मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। यह बहुत ही चौंकाने वाली बात है। मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। मुझे लगता है कि यह कोई झूठी खबर हो सकती है। कभी-कभी ऐसी फर्जी खबरें भी आती हैं। मैं इस खबर के साथ उठी और मैंने उनको फोन किया, यह सोचकर कि शायद वो फोन उठा लेंगे।"
क्या वह उनकी मौत के पीछे के कारणों को जानती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए दीपशिखा ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं पता है। किसी को भी पता नहीं है। हमने सिर्फ सुना है कि वह आईसीयू में थे। मैं नहीं बता सकती क्योंकि मुझे नहीं पता ये कितना सच है, इसलिए अफवाहें फैलाने का कोई मतलब नहीं है। उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा नुकसान है क्योंकि वह एक शानदार कलाकार और बहुत ही अच्छे इंसान थे।"
एक्ट्रेस ने कहा, "मैं जानती हूं, मेरे लिए वह हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। जो लोग उनके बहुत करीब थे, उन्हें उनकी कमी महसूस होगी। मुझे लगता है लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे। वह हम सभी के लिए हमेशा जिंदा रहेंगे।"
दीपशिखा ने आगे कहा, "मैं बस यही कहना चाहूंगी कि ये सब सहने की उनके परिवार को ताकत मिले। उनकी आत्मा को शांति मिले।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deepshikha Nagpal, heartbroken by Mukul Dev death, said- i called him thinking he would pick up the phone
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deepshikha nagpal, mukul dev death, mukul dev, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved