बांदा। इस जनपद के तिंदवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंदा गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। बारात से लौट रही मां और उसकी दो बेटियां जैसे ही घर के बाहर बोलेरो से उतरीं, तभी फतेहपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को बेरहमी से कुचल दिया। इस हादसे में मां और एक बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़कर ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवती को परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतकों के शव क्षत-विक्षत हालत में सड़क पर पड़े थे, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस हादसे को लेकर स्तब्ध है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घटना स्थल – बेंदा गांव, तिंदवारी थाना क्षेत्र
मृतक – महिला व उसकी एक बेटी
घायल – एक अन्य बेटी, जिला अस्पताल में भर्ती
ट्रक चालक – ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस हिरासत में
यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों की वजह से सड़क पर होने वाली मौतों की भयावहता को सामने लाता है।
पुणे पुल हादसा : साइप्रस से पीएम मोदी ने सीएम फडणवीस से की बात, राज्य सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
ईरान-इजराइल टकराव तेज़ : दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागीं, ईरान में कश्मीरी छात्र घायल
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश : पीएम मोदी ने सीएम धामी से की बात, हर संभव सहयोग का दिया भरोसा
Daily Horoscope