अभिनेता रोहित सराफ की लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट ने उनके फैन्स को ‘आगे कुआं, पीछे खाई’ जैसी स्थिति में डाल दिया है। एक तरफ जहां फैन्स उन्हें दोबारा सेट पर देखकर और उनके करियर अपडेट का इंतजार करते हुए बेहद खुश हैं, वहीं दूसरी तरफ वे यह अंदाजा नहीं लगा पाने से परेशान हैं कि आखिर रोहित किस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं।
‘चॉकलेट बॉय’ से हंक बन चुके रोहित ने सोशल मीडिया पर अपनी एक शर्टलेस सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें वह घायल, थके हुए और खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। उनके माथे पर नकली खून लगा है और दोनों बाजुओं पर चोट के निशान हैं, जिससे लग रहा है कि वे किसी हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन लोगों का ध्यान सिर्फ इन नकली चोटों पर नहीं गया, बल्कि उनके शानदार शारीरिक बदलाव ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिस सादगी भरे, स्लिम-फिट दिल जीतने वाले रोहित को दर्शकों ने पसंद किया था, अब वह एक मस्कुलर और रग्ड लुक वाले हंक में तब्दील हो चुके हैं, जो बॉलीवुड पर छा जाने को तैयार नजर आते हैं। उनकी फिट बॉडी और दमदार नया लुक देखकर लोग उनके इस बड़े ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे की वजह जानना चाहते हैं। लगता है कि अफवाहें सही थीं। रोहित ने शायद अपने पुराने रोमांटिक किरदारों को पीछे छोड़ते हुए एक ऐसे फिल्म प्रोजेक्ट पर साइन कर दिया है, जो उनके करियर की दिशा को बदल सकता है।
जहां एक तरफ रोहित की इस पोस्ट ने गॉसिप का बाजार गर्म कर दिया है, वहीं वे खुद इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। उनके करीबी लोग भी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। कहा जा रहा है कि जो भी प्रोजेक्ट रोहित कर रहे हैं, उससे जुड़ा एक बड़ा ऐलान जल्द किया जाएगा। और यही रहस्य लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ा रहा है।
क्या यह फिल्म रोहित की एक्शन फिल्मों में एंट्री का संकेत है? या फिर यह उनकी किसी आगामी फिल्म की एक अहम शूटिंग है? फिलहाल, इसका जवाब सिर्फ समय और खुद रोहित ही दे सकते हैं।
घोषणा से पहले की बातों को छोड़ दें, तो रोहित अगली बार बड़े पर्दे पर मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' और धर्मा प्रोडक्शंस की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
रश्मिका मंदाना ने निर्देशक राहुल रविंद्रन को दी जन्मदिन की बधाई, बताया 'सच्चा दोस्त और मार्गदर्शक'
अमिताभ बच्चन ने बताया जीवन में 'संस्कार' का महत्व, कहा- 'यह सही और गलत में फर्क समझाता है'
बर्थ डे स्पेशल: फिल्म इंडस्ट्री से अलग है करिश्मा और आफताब की कहानी, दोनों के बीच खून का नाता
Daily Horoscope