पशुपालन विभाग के अपर निदेशक की इस रिपोर्ट पर बुंदेलखंड किसान यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने कई सवाल उठाए हैं। शर्मा ने आरोप लगाया कि यह रिपोर्ट हकीकत को छिपाकर भेजी गई है। इसी माह 11 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच ठंड और भूख से अतर्रा की कान्हा गोशाला में 34 गायों की मौत हो चुकी है। कमासिन के पछौंहा गांव की गोशाला में शुक्रवार और शनिवार में छह गायों की मौत हुई है। अन्य गोशालाओं में भी कई गोवंश मर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कोई ऐसा दिन नहीं है, जब ठंड से गायों की मौतें न हो। किसान नेता ने कहा कि सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि तिंदवारी गोशाला में जिन दो बछियों को मुख्यमंत्री योगी ने अपने हाल के दौरे के दौरान गुड़ और चना खिला रहे थे, उनके जाने के दूसरे दिन ही उन्हीं में से एक बछिया की मौत हो गई है। शर्मा ने कहा कि अपर निदेशक की इस रिपोर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री किसी नोडल अधिकारी से जांच कराएं तो हकीकत सामने आ जाएगी।
(IANS)
पीएम मोदी ने ब्रिक्स समिट में वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, कई मुद्दों पर चर्चा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण- फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
Daily Horoscope