टोंक । वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा राज्य, जिला और वृत स्तर पर सर्वाधिक सक्रिय तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राजेश उर्फ राजू उर्फ राजेंद्र उर्फ टरडा मोग्या निवासी जनकपुरा हाल जरेली थाना मालपुरा, शाहिद पुत्र कमरुद्दीन निवासी दावास और आमिर मेव पुत्र वहीद निवासी बाड़ा थाना सदर टोंक को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी राजर्षि राज ने बताया कि चार साल से फरार चल रहे राजेश उर्फ राजू उर्फ राजेंद्र के विरुद्ध चोरी, लूट, नकबजनी एवं आर्म्स एक्ट के राज्य के विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। पुलिस मुख्यालय द्वारा इसे टॉप 25 और अजमेर रेंज में टॉप 10 वांछित मुलजिमों की श्रेणी में रखा हुआ है। टोंक जिले के थाना डिग्गी, मेहंदवास व मालपुरा, जयपुर के थाना दूदू के मुकदमों में कोर्ट से स्थाई वारंट तथा थाना मेहंदवास व करौली के कैलादेवी के मुकदमे में 299 सीआरपीसी में वांछित आरोपी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एएसपी राकेश कुमार, सीओ सुशील मान एवं एसएचओ मालपुरा भूराराम खिलेरी की टीम ने ग्रामीण वेशभूषा पहन दिन रात मालपुरा घाटी के जंगल और पहाड़ी इलाकों में डेरा डाल कर इनकी तलाश की। साइबर सेल की टीम ने तकनीकी सहायता से इसे घेर कर डिटेन कर मालपुरा पुलिस को सुपुर्द किया है।
एसपी राजर्षि ने बताया कि इसी प्रकार राज्य स्तरीय 3000 रुपये के इनामी शाहिद को एसएचओ निवासी छोटेलाल मय टीम द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। शाहिद थाना निवाई के 6 प्रकरणों में वांछित चल रहा है। इस पर टोंक जिले के थाना निवाई, पुरानी टोंक और जयपुर जिले के थाना जवाहर सर्किल, प्रताप नगर, सांगानेर और माणक चौक में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि वृत स्तर पर सर्वाधिक सक्रिय वांछित आमिर मेव को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आमिर थाना बरौनी के डकैती के मामले में वांछित चल रहा था। इस पर तीन अपराधिक मुकदमे दर्ज है।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope