कोटा। गुमानपुरा थाना इलाके में बीते कुछ दिनों पहले हिट एंड रन केस में अभी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। ऐसे में अब उस रात हुए दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी। वहीं जो जानकारी अभी तक मिली है उसके मुताबिक जिस कार ने दो लोगों को कुचला था, वह किसी अधिकारी के बेटे की बताई जा रही है। इस वजह से पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल ये हादसा कोटड़ी चौराहे के पास 2 मई की रात को हुआ था।
साजीदेहड़ा निवासी रवि कुमार और अनवर हुसैन नयापुरा से काम कर अपने घर जा रहे थे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी थी। इस भीषण हादसे में रवि की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं घायल अनवर की तीन दिन बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं सामने ये भी आया की जिस कार से ये हादसा हुआ वो वन विभाग के एक अधिकारी के बेटे की थी। बावजूद इसके पुलिस ने अभी तक न तो कार को जप्त किया और न ही कार चालक को।
सीबीआई ने घूस मामले में 3 को गिरफ्तार किया, 1.02 करोड़ रुपये वसूले
ग्रांइडर ऐप द्वारा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर वसूली करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में रेलवे का जेई गिरफ्तार
Daily Horoscope