• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हम आजाद हैं, तो इतने बेबस क्यों?...‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर आउट, दिखी हर एक्टर की दमदार झलक

If we are free, then why are we so helpless?...The Bengal Files teaser is out, every actors strong glimpse is seen - Bollywood News in Hindi

मुंबई । बंगाल के नरसंहार ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ पर बनी निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का शानदार टीजर जारी रिलीज हो चुका है, जिसमें हर एक कलाकार की दमदार झलक दिखी। इंस्टाग्राम पर टीजर को शेयर करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कैप्शन में लिखा, “प्रस्तुत है, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द ताशकंद फाइल्स’ के निर्माताओं की ओर से ‘द बंगाल फाइल्स’ का टीजर। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने व्यथित किया, तो ‘द दिल्ली फाइल्स’ आपको झकझोर देगी। 5 सितंबर को सिनेमाघरों में देखें।”
टीजर की शुरुआत में आवाज आती है, “मैं एक कश्मीरी पंडित हूं, इसीलिए यकीन के साथ कह सकता हूं कि बंगाल दूसरा कश्मीर बनता जा रहा है। क्यों आजादी के इतने सालों बाद भी हम उसी कम्युनल पॉलिटिक्स से लड़ रहे हैं? क्या हम आजाद हैं और हैं तो इतने बेबस क्यों? इस गंभीर सवाल के साथ फिल्म के हर एक किरदार को बखूबी पेश किया गया।
टीजर में दर्द, तड़प, विरोध, लड़ाई, हताशा के साथ हर एक चीज को फ्रेम में कैद किया गया। वहीं, कलाकारों की झलक भी दिखाई दी, जिसमें पल्लवी जोशी 'मां भारती' के किरदार में तो मिथुन चक्रवर्ती 'मैडमैन', बब्बू मान ‘शिवा पंडित’ और अनुपम खेर ‘गांधी’ जी के किरदार में दिखे।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 10 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया था कि 'बंगाल के नरसंहार' पर बनी उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का टाइटल अब बदल चुका है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है।
'द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर' पहले 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
गंभीर मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर विवेक रंजन 'द कश्मीर फाइल्स', 'वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं।
बंगाल की त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के साथ अभिनेता अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-If we are free, then why are we so helpless?...The Bengal Files teaser is out, every actors strong glimpse is seen
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: the bengal files, bollywood news in hindi, bollywood gossip, bollywood hindi news
Khaskhabar.com Facebook Page:

बॉलीवुड

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved