• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांसद ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर किया नवनिर्मित साइकिल ट्रैक का शुभारंभ

MP inaugurated the newly constructed cycle track by cutting the ribbon and showing the green flag - Bhilwara News in Hindi

भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर नगर विकास न्यास द्वारा जोधड़ास सर्किल टाटा मोटर्स से आरजिया सर्किल तक साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया गया। नवनिर्मित साइकिल ट्रैक का शुक्रवार को सांसद दामोदर अग्रवाल ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।


नवनिर्मित ट्रैक के शुभारंभ के अवसर पर सांसद अग्रवाल ने कहां कि साइकिल ट्रेक के निर्माण होने से शहरवासियों को साइकलिंग की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होगी व साइकलिंग के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है साथ ही नवनिर्मित साइकिल ट्रैक पर साइकलिंग से दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। उन्होंने नगर विकास न्यास के इस कार्य की सराहना की । इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए साईकिल चलाना जरूरी है। साईकिल से स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है । साइकिल का पर्यावरण बचाने में भी अहम योगदान है।

उन्होंने कहा कि नवनिर्मित साइकिल ट्रैक शहर में सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम साबित होगा। नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनिर्मित में साइकिल ट्रैक दो लाइन में तैयार किया गया है। नवनिर्मित ट्रैक के आने व जाने की कुल लंबाई 7 किलोमीटर है एवं यह ट्रैक विद्युतीकृत है देर शाम व अंधेरे के पश्चात भी आमजन यहां साइकलिंग कर सकते हैं ।

इस दौरान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, महापौर सहित कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवनिर्मित ट्रैक पर साइकलिंग भी की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, महापौर राकेश पाठक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, विनोद जुरानी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जिला शारीरिक संघ, साइकलिंग क्लब के सदस्य व अन्य आमजन मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP inaugurated the newly constructed cycle track by cutting the ribbon and showing the green flag
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mp, inaugurated, newly, constructed, cycle, track, cutting, ribbon, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bhilwara news, bhilwara news in hindi, real time bhilwara city news, real time news, bhilwara news khas khabar, bhilwara news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved