• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया

England beat West Indies by four wickets in the second T20 - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली,। इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्टल में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से आगे हो गई है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 196 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 47, कप्तान शे होप ने 49, रोवमन पॉवेल ने 34 और जेसन होल्डर ने नौ गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए। चार्ल्स और होप ने अगर तेज गति से बल्लेबाजी की होती तो स्कोर 225 के पार जा सकता था।

इंग्लैंड के लिए लुक वुड ने चार ओवर में 25 रन देकर दो और ब्रायडन कार्स, जैकब बेथल तथा आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिए।

197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को नौ के स्कोर पर पहला झटका लगा जब जेमी स्मिथ महज चार रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जेसन होल्डर ने आउट किया। इसके बाद बेन डकेट और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी कर टीम की शुरुआत को मजबूती दी थी। डकेट 18 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए।

बटलर ने कप्तान हैरी ब्रूक के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम का स्कोर 112 तक पहुंचाया। बटलर 36 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। वह पारी में इंग्लैंड के श्रेष्ठ स्कोरर रहे। ब्रूक 34, बेथेल 30 और टॉम बैंटन के 11 गेंद पर बनाए 30 रन की मदद से इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में छह विकेट पर 199 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीता।

अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए जबकि अकिल हुसैन, होल्डर, शेफर्ड और रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिले। लुक वुड मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-England beat West Indies by four wickets in the second T20
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: t20 match, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved