• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

4 साल से फरार 10,000 का इनामी ठग जयपुर में धरा, सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश

10,000 bounty thug absconding for 4 years caught in Jaipur, fraud of lakhs in the name of government job exposed - Dausa News in Hindi

दौसा। दौसा जिले की बांदीकुई थाना पुलिस और डीएसटी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पिछले चार साल से फरार चल रहे ₹10,000 के इनामी बदमाश राजीव बैरवा उर्फ राजू पुत्र रामचंद्र (40) निवासी ईंटका थाना सिकंदरा को जयपुर से दबोच लिया है। यह शातिर ठग खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताकर बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता और उनसे लाखों रुपये ऐंठ लेता था।


ठगी का तरीका और फरारी:

एसपी सागर राणा ने बताया कि राजीव बैरवा सिकंदरा क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी ऐसे ही मामले में थाना बांदीकुई में 1 अक्टूबर 2021 और 3 जनवरी 2023 को दर्ज दो बड़े धोखाधड़ी के मामलों में वांछित था। आरोपी ने सैकड़ों बेरोजगार युवाओं को आयकर विभाग में एलडीसी और अन्य पदों पर नौकरी लगवाने का सब्जबाग दिखाया। वह उनसे लाखों रुपये ऐंठता और बदले में फर्जी नियुक्ति पत्र व चयन सूची थमा देता था। धोखाधड़ी के बाद राजू लगातार अपने फोन नंबर बदलता और जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में छिपकर फरारी काट रहा था। कोर्ट ने भी इसे भगोड़ा घोषित किया हुआ था।

संयुक्त कार्रवाई और गिरफ्तारी:

पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजयपाल लाम्बा और एसपी राणा के कड़े निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूशरण राव और सीओ बांदीकुई रोहिताश देवन्दा के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। बांदीकुई थानाधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में डीएसटी और साइबर सेल की टीमों ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

आरोपी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई और साइबर सेल की मदद से उसके ठिकानों का पता लगाया गया। जयपुर में उसके छिपे होने की ठोस सूचना मिलते ही डीएसटी टीम के सदस्यों ने संभावित जगहों पर लगातार 48 घंटे तक निगरानी रखी। इस अथक प्रयास के बाद आखिरकार राजीव बैरवा को दबोच लिया गया, जो पिछले चार साल से कानून की पकड़ से दूर था।

राजीव बैरवा का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिसमें महवा और बांदीकुई थानों में धोखाधड़ी और जालसाजी के अन्य मामले शामिल हैं।
पुलिस अब आरोपी से और पूछताछ कर रही है ताकि उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का भी पर्दाफाश किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-10,000 bounty thug absconding for 4 years caught in Jaipur, fraud of lakhs in the name of government job exposed
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dausa, rewarded crook, nabbed, thug, crime news in hindi, crime news, dausa news, dausa news in hindi, real time dausa city news, real time news, dausa news khas khabar, dausa news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved