पुरी,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पद पर 11 साल हो चुके हैं। उनके तीसरे कार्यकाल को सोमवार को एक साल हो रहा है। इस अवसर पर प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर उनकी आकृति बनाकर अनोखे अंदाज में उन्हें बधाई दी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए सुदर्शन पटनायक ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल में जो देश के लिए किया है, उसे अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं। हमने कला के माध्यम से उनकी आकृति बनाकर उनका आभार जताया है।"
पटनायक ने प्रधानमंत्री के रूप में 11 वर्ष की समर्पित सेवा पूरी करने के लिए उनकी छह फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई है। उन्होंने इसके लिए करीब पांच टन रेत का इस्तेमाल किया है। इस मूर्ति को बनाने में उनके रेत कला संस्थान के छात्रों ने उनका साथ दिया।
पटनायक ने कहा कि आकृति में हमने उन तमाम योजनाओं को भी स्थान दिया है, जिसकी वजह से देश में पिछले 11 साल में विकास ने रफ्तार पकड़ी है। हमने रेत के माध्यम से 'ऑपरेशन सिंदूर' को भी दिखाया है, जिसके दम पर भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि दुनिया को भी दिखाया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत क्या कर सकता है।
सुदर्शन पटनायक ने रेत पर प्रधानमंत्री की आकृति बनाई है। तिरंगे के रंग में 11 साल को प्रदर्शित किया गया है। इस पर ब्लू और गोल्डन कलर में 'मोदी युग के 11 साल' लिखा है। आकृति के शीर्षक के तौर पर बड़े-बड़े अक्षरों में "जर्नी टू विकसित भारत" लिखा गया है।
इसके अलावा, रेत पर प्रधानमंत्री जन धन योजना, डिजीटल इंडिया, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान, मेक इन इंडिया, मुद्रा योजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020, 'ऑपरेशन सिंदूर' और यूपीआई की आकृति बनी हुई है।
पटनायक ने कहा, यह संदेश सिर्फ रेत पर बनी मूर्ति की तरह नहीं है, बल्कि प्रगति का प्रतीक है और विकसित भारत का साझा सपना है। पिछले एक दशक में, उनके गतिशील मार्गदर्शन में, भारत ने विकास और नवीनीकरण का एक ऐतिहासिक युग देखा है। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और क्रांतिकारी डिजिटल परिवर्तन से लेकर साहसिक आर्थिक सुधार, जमीनी स्तर पर सशक्तीकरण और वैश्विक कूटनीति तक देश का दुनिया में मान बढ़ा है।
--आईएएनएस
ईरानी मीडिया : इजरायली हमले के बाद खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शमखानी की मौत
ईरान-इसराइल तनाव के बीच ओमान में परमाणु वार्ता रद्द : अब तक क्या-क्या हुआ?
भारत की पहली मिक्स्ड डिसेबिलिटी क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना, लॉर्ड्स में खेलने का मिलेगा मौका
Daily Horoscope