बारां। बारां जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम की मदद से फतेहपुर हाल बाबजी नगर निवासी आरोपी मधुकांत नागर पुत्र कृष्ण गोपाल (57) को गिरफ्तार कर अवैध हथियार तीन पिस्टल मय मैगजीन एवं 17 कारतूस ज़ब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मुखबिर से अवैध हथियारों के बारे में सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ ओमेंद्र सिंह शेखावत के सुपरविजन में एसएचओ कोतवाली रामविलास मीणा मय टीम द्वारा डीएसटी प्रभारी लईक अहमद मय टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
अवैध हथियार जब्त कर थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ सदर द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस अवैध हथियार की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
बैंक में लूट की वारदात का तीन दिनों में पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मॉल में स्थित स्पा सेन्टर में चल रही थी अवैध गतिविधियां, 5 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
Daily Horoscope