चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज माल हलका थेहड़ी, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थेहड़ी, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात पटवारी पुश्पिन्दर सिंह को शिकायतकर्ता सुरजीत सिंह निवासी गाँव थेहड़ी, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब की शिकायत पर 30,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त पटवारी ने ज़मीन का इंतकाल करने के बदले 30,000 रुपए की मांग की है।
विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी पटवारी को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 30,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यौरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओंं के अंतर्गत फिऱोज़पुर स्थित विजीलैंस ब्यौरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ दी है।
उत्तरकाशी टनल हादसा: चमत्कार की घड़ी नजदीक, 57 मीटर पर मिला ब्रेक थ्रू, जल्द बाहर आने वाले हैं मजदूर
मुंबई में महिला अग्निवीर ट्रेनी ने की आत्महत्या; नौसेना ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान में छाया घना कोहरा, कुछ हिस्सों में बारिश
Daily Horoscope