• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्री मुक्तसर साहिब : चिट्टा ओवरडोज से युवक की मौत, तीन गिरफ्तार

Sri Muktsar Sahib: Youth dies of chitta overdose, three arrested - Muktsar News in Hindi

श्री मुक्तसर साहिब। पंजाब में नशे की गिरफ्त में फंसे युवाओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा इलाके से सामने आया है, जहां कथित तौर पर चिट्टे की ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान परवीन उर्फ प्रिंस के रूप में हुई है, जो हाल ही में एक नशा मुक्ति केंद्र से उपचार करवा कर घर लौटा था।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गिद्दड़बाहा अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि मृतक के मामा द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों- जसवीर सिंह बब्लू, जगजीत सिंह और सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

परवीन के मामा ने बताया कि वह हाल ही में ठीक होकर घर लौटा था और कल जब मैं उसे दुकान पर देखने गया तो उसकी सांसें तेज चल रही थीं। उसने बताया कि इन तीनों आरोपियों ने उसे ज्यादा मात्रा में नशीला पदार्थ दिया। हालत बिगड़ने पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी अवतार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "अगर किसी का बच्चा गलत संगत में पड़ गया है, तो वे पुलिस को जानकारी दें। हम उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराकर मुख्यधारा में लाने की हर संभव कोशिश करेंगे।"

इस घटना पर सहारा क्लब के अध्यक्ष पवन बंसल और समाजसेवी एडवोकेट नारायण सिंगला ने गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चिट्टे की लत से हर दिन हमारे बच्चे असमय मौत का शिकार हो रहे हैं। सरकार और समाज को मिलकर इस जहर के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने होंगे।

परिवार वालों की आंखों में बेटे की असमय मौत का दुख साफ झलक रहा था। उन्होंने सरकार से मांग की कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि किसी और परिवार को यह दर्द न झेलना पड़े।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sri Muktsar Sahib: Youth dies of chitta overdose, three arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sri muktsar sahib, punjab, youth, death\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, muktsar news, muktsar news in hindi, real time muktsar city news, real time news, muktsar news khas khabar, muktsar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved