सोनीपत। सोनीपत से बीजेपी विधायक निखिल मदान ने आज एक प्रेसवार्ता के दौरान विपक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए और सोनीपत के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। विधायक निखिल मदान ने कहा, "ईवीएम के मामले में विपक्ष का हमेशा से ही झूठा नारा रहा है। जब विपक्ष जीत जाता है तो कुछ नहीं कहता, लेकिन जब हार जाता है तो एवीएम पर ही आरोप लगाते हैं।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोनीपत शहर के ट्रैफिक जाम और अन्य समस्याओं पर उन्होंने कहा, "सोनीपत शहर में बना ROB (रेल ओवर ब्रिज) गलत तरीके से बनाया गया है। इसे सही करने की मांग हमने विधानसभा में उठाई है। इसके साथ ही, सोनीपत का बस स्टैंड शहर के ट्रैफिक का मुख्य कारण बन गया है, जिसे शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाना चाहिए।"
विपक्ष पर निशाना साधते हुए निखिल मदान ने कहा, "विपक्ष का काम केवल बोलने और लोगों को गुमराह करने का है। यही कारण है कि विपक्ष तीसरी बार भी विपक्ष में ही बैठा है।"
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के गोहाना दौरे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री ने गोहाना में मेट्रो सुविधा की बात की थी, जो जल्द ही आने वाले साल में पूरी होगी।"
कांग्रेस के भीतर चल रहे आपसी झगड़ों पर निखिल मदान ने कहा, "कांग्रेस का आपसी झगड़ा है, यह उनका निजी निर्णय है कि वे कब नेता प्रतिपक्ष का चयन करेंगे।"
उन्होंने यह भी कहा, "कांग्रेस बिना सीएलपी (कांग्रेस विधायक दल) के सदन में बैठी है, और जब तक यह आपसी लड़ाई जारी रहेगी, तब तक इनसे कोई सकारात्मक काम की उम्मीद नहीं की जा सकती।"
- एवीएम पर विपक्ष का आरोप झूठा: निखिल मदान
- सोनीपत शहर के ROB को सही करने की मांग
- बस स्टैंड को शहर से बाहर करने की जरूरत
- कांग्रेस के आपसी झगड़े पर बयान
- मुख्यमंत्री के गोहाना दौरे और मेट्रो के वादे का जिक्र
कुल मिलाकर, बीजेपी विधायक ने सोनीपत के विकास और विपक्ष के कामकाज पर अपनी स्पष्ट राय रखी।**
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope